13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीपीओ आईसीडीएस व कहरा सीडीपीओ से स्पष्टीकरण का निर्देश

विभागवार संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की वर्तमान प्रगति की डीएम ने की विस्तृत समीक्षा

विभागवार संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की वर्तमान प्रगति की डीएम ने की विस्तृत समीक्षा. श्रम संसाधन पदाधिकारी से स्पष्टीकरण एवं वेतन अवरुद्ध करने का निर्देश

सहरसा . जिलाधिकारी वैभव चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में विभागवार संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की वर्तमान प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गयी. सामाजिक सुरक्षा कोषांग द्वारा संचालित पेंशन योजना विगत कुछ दिनों से बाधित पायी गयी. जिलाधिकारी ने इस पर नाराजगी व्यक्त करते जिम्मेवार कर्मियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया. कबीर अंत्येष्ठी योजना एवं अन्य संचालित योजना से संबंधित लंबित आवेदनों को शीघ्र निष्पादित करने व योजना लाभ के लिए आवेदनों की संख्या में वृद्धि के लिए आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया. जिला पंचायत राज पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सामाजिक सुरक्षा कोषांग द्वारा संचालित योजनाओं के संबंध में प्रखंड स्तरीय पंचायत राज पदाधिकारी के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार करायें. जिससे अधिकाधिक पात्र व्यक्ति सामाजिक सुरक्षा द्वारा संचालित योजनाओं से लाभान्वित हो सके. समीक्षा के क्रम में जानकारी दी गयी कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में 26 बैटरी चालित ट्राइसाइकिल के वितरण के लिए स्वीकृति प्राप्त है. जबकि 26 प्रखंड स्तर पर अनुशंसा के लिए लंबित है. जिसका निष्पादन एक सप्ताह में होने की संभावना है. इस प्रकार कुल 52 बैटरी चालित ट्राइसाइकिल का वितरण पात्र लाभुकों के बीच किया जाना प्रस्तावित है. जबकि 22 सामान्य ट्राइसाइकिल का भी वितरण प्रस्तावित है. अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय द्वारा संचालित योजनाओं के समीक्षा क्रम में जानकारी दी गयी कि आवासीय विद्यालय निर्माण के लिए कहरा अंचल से चिन्हित भूमि संबंधित प्रतिवेदन अप्राप्त है. जिलाधिकारी ने दूरभाष पर बातचीत कर अंचलाधिकारी कहरा को अविलंब तत्संबंधी प्रतिवेदन, एनओसी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. जानकारी दी गयी कि वर्तमान में अल्पसंख्यक कार्यालय द्वारा संचालित छात्रावास में 70 विद्यार्थी रह रहे हैंं. छात्रावास के फिर से निर्माण कार्य के लिए निविदा प्रक्रिया संपन्न होने के बाद कार्य शीघ्र प्रारंभ होने की संभावना है. जिला उद्योग केंद्र द्वारा संचालित योजना पीएमईजीपी, पीएमएफएमई योजना के तहत विभिन्न बैंकों को प्रेषित आवेदनों के विरुद्ध अंतिम रूप से निष्पादित आवेदन की संख्या अत्यंत कम पायी गयी. जिसके कारण जिलाधिकारी ने नाराजगी प्रकट करते निर्देश दिया कि संबंधित बैंकों से समन्वय स्थापित करते वर्णित योजना से संबंधित आवेदन को अंतिम रूप से निष्पादन के लिए निर्देशित करें. पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत अनेकों आवेदन ग्राम पंचायत मुखिया स्तर पर लंबित पाये गये. महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र को तत्संबंधी सूची जिला पंचायत राज पदाधिकारी को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. वे ग्राम पंचायत मुखिया को पीएम विश्वकर्मा से संबंधित आवेदनों को निष्पादित करने के लिए प्रेरित करेंगे. श्रम संसाधन कार्यालय द्वारा संचालित योजना समीक्षा के क्रम में योजना संचालन एवं किए जा रहे कार्यों की प्रगति असंतोषजनक पाये जाने के कारण संबंधित विभागीय पदाधिकारी के विरुद्ध स्पष्टीकरण एवं वेतन अवरुद्ध करने का निर्देश दिया. आईसीडीएस द्वारा संचालित योजना समीक्षा के क्रम में बाल विकास परियोजना कार्यालय कहरा की स्थिति, योजना प्रगति एवं अन्य निर्धारित कार्य अत्यंत असंतोषजनक पाया. जिसके कारण संबंधित सीडीपीओ के विरुद्ध स्पष्टीकरण का आदेश दिया. अन्य परियोजना कार्यालय बनमा ईटहरी, सोनवर्षा, सौर बाजार, सिमरी, महिषी, नवहट्टा, सलखुआ एवं डीपीओ आईसीडीएस को भी महत्वपूर्ण योजना प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के क्रियान्वयन में अपेक्षित तेजी लाने, सतत क्षेत्र भ्रमण, योजनाओं के नियमित समीक्षा, पर्यवेक्षण, अनुश्रवण का निर्देश दिया. सीडीपीओ नवहट्टा, सलखुआ, सिमरी को तटबंध के आंतरिक क्षेत्रों में जाकर आईसीडीएस द्वारा संचालित योजनाओं व जन जागरूकता के लिए निर्देशित किया. डीपीओ आईसीडीएस द्वारा स्पष्ट प्रतिवेदन प्रस्तुत नही किए जाने के कारण उनके विरुद्ध स्पष्टीकरण का आदेश दिया. नगर निगम, नगर परिषद द्वारा संचालित योजनाओं समीक्षा के क्रम में योजना क्रियान्वयन में तेजी लाने, जल जीवन हरियाली अभियान के तहत निर्मित सोखता एवं अन्य स्थाई संरचना के भौतिक सत्यापन एवं शहरी क्षेत्र में नाली उड़ाही कार्य में और तेजी लाने का निर्देश दिया. कल्याण कार्यालय द्वारा किए जा रहे कार्यों समीक्षा के क्रम में यह तथ्य उभरकर सामने आया की वर्तमान वित्तीय वर्ष, विगत वित्तीय वर्ष में समेकित रूप से 12 सामुदायिक भवन सह वर्कशेड निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रियाधीन है. जनसंपर्क कार्यालय को अन्य कार्यालय से समन्वय व सहयोग प्राप्त करते हुए अपेक्षाकृत कम प्रचलित योजनाओं के व्यापक प्रचार प्रसार का निर्देश दिया.

ईवीएम, वीवी पैट वेयरहाउस का डीएम व एसपी ने किया संयुक्त निरीक्षण

सहरसा . जिलाधिकारी वैभव चौधर एवं पुलिस अधीक्षक हिमांशु ने मंगलवार को ईवीएम, वीवी पैट वेयरहाउस का संयुक्त निरीक्षण किया. निरीक्षण क्रम में जिलाधिकारी ने वेयरहाउस में की गयी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. उन्होंने उप निर्वाचन पदाधिकारी को उपलब्ध अग्निशामक यंत्रों को अन्य स्थानों पर संस्थापित करने का निर्देश दिया. इस अवसर पर मौजूद मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल प्रतिनिधि वेयरहाउस में की गयी सुरक्षा व्यवस्था से संतुष्ट दिखे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel