सोमवार की शाम आलू व्यवसायी को अपराधियों ने मार दी थी गोली सहरसा में उपचार के बाद व्यवसायी को किया गया पटना रेफर सोनवर्षाराज. मुख्य बाजार में बीते रविवार की शाम बेखौफ अज्ञात बदमाशों द्वारा आलू व्यवसायी को गोली मारकर रुपये वाला बैग लूट मामले के उद्भेदन में पुलिस को अब तक सफलता हाथ नहीं लग सकी है. हालांकि घटना के बाद से पुलिस पूरी सक्रियता से मामले की छानबीन सहित बदमाशो की गिरफ्तारी को लेकर प्रयास में जुटी हुई है. इधर घायल व्यवसायी को सहरसा के निजी अस्पताल में इलाज बाद सोमवार को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. जिस कारण फिलहाल लूट के रुपये का सही आंकड़ा पता नहीं चल सका है. बताया जाता है कि बीते रविवार को सोनवर्षाराज बाजार निवासी प्रसिद्ध आलू-प्याज व्यवसायी उपेंद्र साह का पुत्र गौतम कुमार अपनी दुकान पर बैठा हुआ था. मजदूर सहित दुकान के अन्य स्टाफ अपने काम में व्यस्त थे. इस दौरान गौतम कुमार का चचेरा भाई चिकू कुमार जो करीब 20 वर्षो से दुकान का काम करता है. रविवार की देर शाम दुकान का करीब 10 लाख रुपये वसूली कर दुकान पर लौटा था. जहां रुपये से भरा बैग काउंटर पर रखा. तभी कुछ देर बाद बाइक सवार करीब आधे दर्जन बदमाश दुकान के काउंटर पर पहुंच मिर्ची पाउडर का छिड़काव कर फायरिंग करने लगा. जिसमे एक गोली व्यवसायी गौतम कुमार के पजंडे में जा लगी. गोलीबारी की घटना के बाद बदमाश काउंटर में रखा रुपये वाला दो बैग में एक बैग लेकर मौके से फरार हो गया. घटना बाद मौजूद भीड़ ने तत्काल घायल व्यवसायी को लहूलुहान अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के दौरान स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सहरसा रेफर कर दिया. सहरसा स्थित निजी अस्पताल में उपचार के बाद सोमवार को व्यवसायी गौतम को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया. थानाध्यक्ष संजय कुमार सत्यार्थी ने बताया कि मामले में परिजन के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

