20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाइक सहित गढ्ढे में गिरने से अखबार विक्रेता की मौत

बाइक सहित गढ्ढे में गिरने से अखबार विक्रेता की मौत

साथ रहे व्यक्ति ने बचाई अपनी जान, शादी समारोह से सुबह लौट रहा था घर, कुहासे के कारण हुई घटना परिवार के इकलौते पुत्र की मौत से परिवार सहित गांव में मातमी सन्नाटा सलखुआ. सलखुआ-सोनवर्षाराज पथ पर बनमा में सोमवार की अहले सुबह कोहरे के कारण बड़ा हादसा हो गया. जिसमें सलखुआ निवासी अख़बार एजेंट स्व. रामबदन यादव का इकलौता पुत्र अखबार विक्रेता 22 वर्षीय गौरव कुमार की पानी भरे गड्ढे में डूबने से मौत हो गयी. अचानक हुई इस घटना से गांव में मातम पसरा हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार गौरव कुमार अपने ग्रामीण सेवानिवृत सचिवालय सेक्शन ऑफिसर दरोगा प्रसाद यादव के साथ केंजरी गांव में एक शादी समारोह से बाइक से घर लौट रहे थे. बनमा इटहरी थाना क्षेत्र में घना कोहरा छाया हुआ था, जिसके कारण सामने कुछ दिखाई नहीं दे रहा था. इसी दौरान बाइक अनियंत्रित होकर पानी से भरे गड्ढे में जा गिरी. हादसे में गौरव गहरे पानी और जलकुंभी में फंसकर डूब गया, जबकि पीछे बैठे दरोगा प्रसाद यादव किसी तरह खुद को पानी से बाहर निकालने में सफल रहे. उन्होंने बाहर निकलकर काफी देर तक सहायता के लिए पुकारा, लेकिन घने कोहरे की वजह से देर तक कोई नहीं पहुंच पाया. तब तक बहुत देर हो चुकी थी. सूचना पर बनमा-इटहरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पानी से निकलवाकर पंचनामा तैयार किया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है, जबकि पूरे गांव में शोक की लहर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel