13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एमएलटी कॉलेज में संचालित प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र में नए सत्र का हुआ शुभारंभ

एमएलटी कॉलेज में बिहार राज्य पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग द्वारा संचालित प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र में बुधवार को नए सत्र का शुभारंभ हुआ.

सहरसा. एमएलटी कॉलेज में बिहार राज्य पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग द्वारा संचालित प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र में बुधवार को नए सत्र का शुभारंभ हुआ. सत्रारंभ के मौके पर प्रधानाचार्य प्रो डॉ सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि छात्र, छात्राओं को नियमित रूप से प्रशिक्षण केंद्र में आकर सरकार की योजना का लाभ लेना चाहिए. वहीं जिला कल्याण पदाधिकारी अश्वनी कुमार चौबे ने बताया कि अध्ययनरत छात्रों को सरकार की तरफ से मुफ्त किताब के साथ तीन हजार रुपये की स्कॉलरशिप भी दी जाएगी. वहीं अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी अंचित कुमार ने लगातार मॉनिटरिंग की बात कही. डॉ संजीव कुमार झा ने कहा कि सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना के लिए एमएलटी कॉलेज को चुना गया. यह महाविद्यालय के लिए सौभाग्य की बात है. डॉ मयंक भार्गव ने कहा कि प्रतिभावान शिक्षकों से सजी यह प्रशिक्षण केंद्र निश्चित रूप से छात्रों लाभ पहुंचाएगा. बशर्ते छात्र निरंतरता बनाए रखें. धन्यवाद ज्ञापन करते निदेशक डॉ विवेक कुमार ने कहा कि छात्र छात्राओं को मोबाइल फोन का सही एवं संयमित इस्तेमाल करना चाहिए. साथ ही शिक्षकों पर भरोसा कर उनके निर्देशों का पालन करना चाहिए. उन्होंने कार्यक्रम में शामिल सभी शिक्षकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों को इस मौके पर आकर अपने आशीर्वचन और प्रेरणादायक संबोधन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया. मंच संचालन सुधांशु शेखर ने करते कहा कि समय के साथ प्रत्येक चीज में बदलाव हुआ है. लेकिन मेहनत करने से कल भी सफलता मिलती थी और आज भी. कार्यक्रम में बर्सर डॉ बलवीर झा, डॉ बीएन झा, डॉ अमीश कुमार, प्रधान सहायक केडी राम ने भी छात्रों को प्रेरित किया. प्राक प्रशिक्षण केंद्र के अशोक कुमार, सौरभ कुमार, शिक्षक दिनेश झा, संजय झा, नवनीत कुमार एवं छात्र, छात्राएं मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel