सहरसा. जिला मुख्यालय स्थित श्रीनारायण मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एमबीबीएस के नये सत्र की शुरुआत सोमवार को संस्थान के प्रिंसिपल प्रो.डॉ दिलीप झा, डीन प्रो डॉ मनोज यादव, डॉ रमेश सिंह, डॉ आराधना व फेकल्टी प्रोफेसरों ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस मौके पर वक्ताओं ने एमबीबीएस नये सत्र के छात्र-छात्राओं को संबोधित करते कहा कि जीवन में प्रत्येक व्यक्ति को एक बड़ा लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए. लक्ष्य निर्धारित करने में पैसे तो नहीं लगते लेकिन विवेक लगता है. इस विवेक के बल पर लक्ष्य की प्राप्ति की जा सकती है. उन्होंने कहा कि पहला लक्ष्य प्राप्त कर दूसरा लक्ष्य समाज सेवा का होना चाहिए. इस लक्ष्य से बड़ी सफलता पायी जा सकती है. सभी छात्र–छात्रा नियमित कक्षा में शामिल होकर लक्ष्य प्राप्ति में जुट जाएं. कक्षा के बिना शिक्षा नहीं प्राप्त नहीं किया जा सकता है. इस मौके पर छात्रों को एप्रोन पहनाकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी. मौके पर कॉलेज के प्रशासनिक अधिकारी मुकुंद माधव सहित चिकित्सक एवं गण्यमान मौजूद थे. न्य
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

