20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लक्ष्मीनाथ महाविद्यालय में राष्ट्रगीत वंदे मातरम का हुआ गायन

लक्ष्मीनाथ महाविद्यालय में राष्ट्रगीत वंदे मातरम का हुआ गायन

सहरसा . लक्ष्मीनाथ महाविद्यालय में राष्ट्रगीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शुक्रवार को राष्ट्रीय गीत गायन कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते प्रधानाचार्य प्रो.लोकेश चंद्र खां ने कहा कि यह गीत देश के हर आंदोलन व हर संघर्ष में देश के क्रांतिकारियों के बीच प्रेरणा बना रहा. राष्ट्रीय स्वतंत्रता आंदोलन में इस गीत का यही महत्त्व था कि स्वतंत्र भारत के संविधान में इसे राष्ट्रीय गीत के रूप में अंगीकृत किया गया. वरिष्ठ शिक्षक प्रो. सचिंद्र झा ने कहा कि वंदे मातरम के ऐतिहासिक व सांस्कृतिक महत्व के दृष्टिगत वर्ष भर विविध गतिविधियों को चार चरणों में मनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह गीत सर्वप्रथम बंग दर्शन पत्रिका में छपा था. जिसे बाद में आनंद मठ उपन्यास में संकलित किया गया. कार्यक्रम में प्रो.रूद्रानंद झा, प्रो. गोपी कृष्ण मिश्र, प्रो प्रकाश चंद्र मिश्र, प्रो.अनिल कुमार ठाकुर, प्रो मनीष कुमार पाठक, प्रो धर्मेंद्र कुमार खां, प्रो.पवन कुमार झा, प्रो संतोष कुमार झा सुमन, प्रो ललित नारायण मिश्र, प्रो मिथिलेश कुमार झा, प्रो शिवाकांत झा, प्रो मनोज कुमार झा, प्रो मणि भूषण ठाकुर, प्रो अजय कुमार झा, प्रेमचंद ठाकुर, रोहित कुमार, राहुल कुमार, अजय कुमार झा, अखिलेश कुमार, कौशल कुमार, जय राम झा सहित छात्र-छात्राएं मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel