23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छापेमारी कर नामजद आरोपी को किया गिरफ्तार

छापेमारी कर नामजद आरोपी को किया गिरफ्तार

पतरघट . स्थानीय थाना पुलिस ने रविवार को एक कांड के नामजद आरोपी को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. थानाध्यक्ष पुनि प्रभाकर भारती ने बताया कि सौरबाजार पतरघट थाना कांड संख्या 800/23 एवं पोक्सो एक्ट के नामजद अभियुक्त रामचन्द्र साह पिता ललित साह ग्राम परमिनियां थाना सोनवर्षा कचहरी को अनुसंधानकर्ता पुअनि नीरज कुमार द्वारा छापेमारी कर अभियुक्त के घर से गिरफ्तार किया गया. जिसे पुलिस अभिरक्षा में न्यायिक हिरासत में भेजा गया. विषहरा भगवती स्थान दिवारी में कार्यक्रम का आज उद्घाटन करेंगे सांसद कहरा . सावन पूर्णिमा एवं रक्षाबंधन के अवसर पर आदिशक्ति मां विषहरा भगवती स्थान मंदिर दिवारी में मंगलवार को होने वाले विशेष पूजा अर्चना एवं इस अवसर पर आयोजित पांच दिवसीय भव्य मेला का उद्घाटन सांसद दिनेश चंद्र यादव सोमवार को करेंगे. मंदिर कमेटी व्यवस्थापक रामबहादुर कुमार ने जानकारी देते बताया कि इस अवसर पर पांच दिनों तक आध्यात्मिक आधार पर भजन कीर्तन सहित अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है. जिसमें स्थानीय सहित दूर दराज के सैकड़ों भक्त एवं कलाकारों को आमंत्रित किया गया है. जिसके रहने एवं खाने का इंतजाम मंदिर कमेटी द्वारा किया गया है. कार्यक्रम में दूर दराज के हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचे की संभावना है. जिसके सुरक्षा एवं सुविधा के लिए जिला प्रशासन ने पुलिस बलों के साथ अंचलाधिकारी सौरभ कुमार को दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें