सलखुआ में विधायक युसूफ सलाहउद्दीन व पूर्व सांसद महबूब अली कैसर ने सात योजनाओं का किया शुभारंभ सलखुआ. सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र विकास की नई राह पर अग्रसर है. रविवार को क्षेत्र में विकास कार्यों की लंबी श्रृंखला के तहत सात योजनाओं का उद्घाटन विधायक चौधरी युसूफ सलाहउद्दीन व खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद सह राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौधरी महबूब अली कैसर ने संयुक्त रूप से किया. इस मौके पर दोनों जनप्रतिनिधियों ने सलखुआ प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में पांच छतदार चबूतरों का उद्घाटन किया, वहीं गोरदह गांव स्थित मेला मैदान में कला मंच का शिलान्यास किया. इसके साथ ही एक सड़क का भी लोकार्पण हुआ. उद्घाटित योजनाओं में बगेवा में रोबिन यादव के घर के निकट सरकारी जमीन पर छतदार चबूतरा, ओरैली मुशहरी में सरकारी जमीन पर छतदार चबूतरा, भेलवा के राम टोला में छतदार चबूतरा, साम्हरखुरद पंचायत के कचौत गांव में अशोक सिंह के घर के पास छतदार चबूतरा, माठा गांव में चंदेश्वरी यादव के घर के निकट छतदार चबूतरा, गोरदह गांव स्थित मेला मैदान में कला मंच का शिलान्यास व एक सड़क का उद्घाटन शामिल है. बगेवा में उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए विधायक युसूफ सलाहउद्दीन ने कहा कि क्षेत्र का सर्वांगीण विकास ही मेरा मात्र एक लक्ष्य है. जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरना मेरी प्राथमिकता है और इसके लिए मैं हमेशा प्रयासरत रहता हूं. पूर्व सांसद महबूब अली कैसर ने कहा कि सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र ने हमेशा उन्हें और उनके परिवार को सम्मान दिया है. इस सम्मान को विकास कार्यों के जरिए लौटाना उनकी जिम्मेदारी है. बड़ी संख्या में लोग हुए शामिल कार्यक्रम में क्षेत्र के अनेक जनप्रतिनिधि, पंचायत प्रतिनिधि और आम नागरिक बड़ी संख्या में मौजूद रहे. इनमें पूर्व मुखिया लक्ष्मी यादव, निर्मल कुमार यादव, पूर्व मुखिया मनोज यादव, रितेश यादव, शिवशंकर यादव, संतोष कुमार यादव, रंजीत कुमार यादव, पैक्स अध्यक्ष रोबिन कुमार, ख़ुशी लाल भगत, प्रिंस झा, इमरोज़, शम्स, सचिन यादव, दिनेश राम, सुरेंद्र राम, अर्जुन सादा, आनंद राज, शंभू राम, सिकंदर राम, बेचन राम, संगद राम, भोली राम, अतिकुर रहमान, अविनाश यादव, शशि कुमार यादव, विजय कुमार, ललित यादव, सुनील कुमार यादव, देव नारायण प्रसाद यादव, सिकंदर प्रसाद यादव, अशोक सिंह, शंभु कुमार, राजकपूर, उमेश सिंह, संजय सिंह, धनंजय सिंह व अन्य शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

