मृतक के साथ जमीन विवाद, रंगदारी सहित कई तरह का था विवाद सहरसा सदर थाना पुलिस ने हत्या कांड के अन्य 4 अपराधियों की गिरफ्तारी कर घटना का उद्भेदन कर लिया. घटना के उद्भेदन को लेकर सदर थाना में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि बीते 15 मार्च को सदर थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि शिवपुरी रेलवे ढाला के समीप हकपाड़ा वार्ड नंबर 5 निवासी अब्दुल शमद के पुत्र मो अफसेर आलम को किसी ने गोली मार दी है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक हिमांशु, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक, साईबर अजीत कुमार, थानाध्यक्ष सदर सुबोध कुमार एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी व कर्मी के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किए. साथ ही घटनास्थल पर साक्ष्य संकलन के लिए एफएसएल एवं तकनीकी शाखा की टीम को भी बुलाया गया था. वहीं उक्त जख्मी को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उसके बाद जख्मी के परिजनों द्वारा जख्मी को बेहतर इलाज के लिए पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान बीते 17 मार्च को मौत हो गयी. घटना के बाद ही जख्मी के भाई के आवेदन के आधार पर सदर थाना में कांड दर्ज कर लिया गया था. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर निजी अस्पताल पहुंचकर जख्मी से मुलाकात की. उसके बाद कांड की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर उनके नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. इसी क्रम में गठित टीम द्वारा तकनीकी अनुसंधान एवं मानवीय सूचना के आधार पर छापेमारी कर कांड के चार अप्राथमिकी अभियुक्त गोबरगढ़ा निवासी दिनेश प्रसाद यादव के पुत्र अखिलेश कुमार, भुपेन्द्र यादव के पुत्र संटु यादव, बच्चेलाल यादव के पुत्र रिक्कु यादव एवं पप्पू यादव के पुत्र रणवीर यादव को गिरफ्तार कर लिया गया. जबकि इस कांड के एक प्राथमिकी अभियुक्त मो इसराइल को बीते 17 मार्च को ही न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया था एवं अन्य दो प्राथमिकी मुख्य अभियुक्त मो मोनाजिर एवं उसके भाई मो मोजाहिद की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. अपराधियों से जब पूछताछ की गयी तो अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया कि पूर्व से ही हमलोगों का एवं इस घटना में शामिल इनके अन्य साथियों का मृतक के साथ जमीन विवाद, रंगदारी सहित कई तरह का विवाद चलता आ रहा था. जिसके कारण इन सभी के द्वारा योजना बद्ध तरीके से मिलकर इस घटना को अंजाम दिया गया था. वहीं पकड़े गए अपराधी अखिलेश कुमार के खिलाफ सदर थाना में पूर्व से भी दो मामला दर्ज है. अपराधी रिक्कु यादव के खिलाफ पूर्व से सदर थाना में तीन और बलवाहाट थाना में एक मामला दर्ज है. पुलिस ने अपराधी के पास से घटना में प्रयुक्त एक बाइक भी बरामद की है. वहीं पुलिस टीम में सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आलोक कुमार, पुलिस उपाधीक्षक साइबर अजीत कुमार, पुनि सह सदर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार, सदर थाना में पदस्थापित पुअनि खुशबू कुमारी, जिला आसूचना इकाई के पुलिस पदाधिकारी व पुलिस कर्मी सहित सदर थाना के सशस्त्र बल शामिल थे. जमीन विवाद था जड़ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व अखिलेश कुमार के खानदानी जमीन पर मो अफसेर आलम अपने गुर्गों के साथ मिलकर जबरदस्ती घेराबंदी कर रहा था. जिसका अखिलेश के द्वारा विरोध किया गया था. विरोध करने के दौरान ही अफसेर आलम के कहने पर मौजूद उसके साथ के अन्य लोगों ने अखिलेश को उठाकर अफसेर के घर के समीप के रेलवे लाइन पर लेटा दिया था. उसके बाद अफसेर ने गमछा में पत्थर बांधकर अखिलेश की बुरी तरह से पिटाई की थी. वहीं पिटाई से बेहोश अखिलेश को होश में लाने के लिए अफसेर ने उसके मुंह पर पेशाब कर दिया था. वहीं विशेष लोगों की मदद से जमीन हड़पना और उसके साथ मारपीट करना उसकी आदत बन चुकी थी. जिससे परेशान एवं अखिलेश के साथ मारपीट और उसके मुंह पर पेशाब करने मामले में बदला लेने की बात कही गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है