महिषी. जलई ओपी क्षेत्र के तेलवा गांव के बहियार में पिछली रात मकई खेत में एक किशोरी की हत्या व साथ आयी सहेली पर जानलेवा प्रहार के नामजद आरोपी प्रेमी बहोरवा निवासी रामजतन पासवान के पुत्र संजय पासवान को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया. ऐसी चर्चा है कि युवक की पिछले कई महीनों से इन दोनों के साथ आंखें चार हुई थी व समय-समय पर छुप-छुप कर मिलन होता रहा था. घटना के रात भी आरोपी के बुलावा पर दोनों अपने घर से निकल बहियार में प्रेम मिलन को आयी थी. आरोपी ने हरेराम राम की पुत्री पूनम की गर्दन से उपर चाकू गोद हत्या कर दी जबकि साथ आयी अकलू चौपाल की पुत्री सुनीता कुमारी उर्फ मुसनी चोटिल अवस्था में जान बचा भागने में सफल रही. एसडीपीओ आलोक कुमार की मौजूदगी में मुसनी के बयान पर संजय को निजी आवास से गिरफ्तार कर पूछताछ में लाया गया था. ओपी अध्यक्ष ममता कुमारी ने बताया कि देर शाम मृतका की माता अकाली देवी के फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज हुई व आरोपी को सोमवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है