प्रतिनिधि, सहरसा. विज्ञान भवन नई दिल्ली में राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल, मंत्री सत्य प्रकाश व भारत सरकार के पंचायती राज विभाग के सचिव की उपस्थिति में मॉडर्न महिला हितैषी पंचायत का शुभारंभ किया गया. इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण पटना स्थित आवास व विकास विभाग सभागार न्यू सेक्रेटेरिएट में किया गया. जहां बिहार के पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता, सचिव देवेश सेहरा व निदेशक आनंद शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर इस योजना की शुरुआत की. 750 पंचायतों को मॉडल महिला हितैषी पंचायत बनाने का संकल्प इस ऐतिहासिक पहल के तहत पूरे देश के 750 जिलों की 750 पंचायतों को महिला हितैषी पंचायत के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया गया है. आगामी आठ मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रत्येक जिले से चयनित एक पंचायत में महिला ग्राम सभा का आयोजन किया जायेगा. इसमें महिलाओं के उत्थान के लिए केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं को प्रभावी रूप से लागू करने पर जोर दिया जायेगा. इनमें महिला सशक्तीकरण योजनाएं, स्वास्थ्य व पोषण कार्यक्रम के तहत आयुष्मान भारत, संस्थागत प्रसव, टीकाकरण, महिला उद्यमिता को बढ़ावा को लेकर महिला फूड पार्क, मखाना प्रोसेसिंग, वृद्धा व विधवा पेंशन योजनाएं, शिक्षा व आंगनबाड़ी के माध्यम से बेटियों का सशक्तीकरण शामिल है. मुरादपुर पंचायत बना जिले का इकलौता मॉडल पंचायत सहरसा जिले की 135 पंचायतों में से केवल मुरादपुर पंचायत का चयन महिला हितैषी पंचायत के रूप में किया गया है. मुरादपुर पंचायत के मुखिया राहुल झा ने कहा कि इतिहास गवाह है कि जब नारी शक्ति संकल्प लेती है तो समाज में क्रांतिकारी बदलाव आते हैं. रानी लक्ष्मीबाई, सावित्रीबाई फुले व कस्तूरबा गांधी जैसी महान महिलाओं ने यह सिद्ध किया है. मुरादपुर पंचायत की महिलाएं आज आत्मनिर्भरता की मिसाल बन रही है. जिसमें वर्मी कंपोस्ट, जैविक खेती, पशुपालन व उद्यमिता की दिशा में नई पहल हो रही है. महिला सशक्तीकरण के लिए पंचायत की अनूठी पहल मुरादपुर पंचायत में महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाने के लिए वर्मी कंपोस्ट उत्पादन, जलकुंभी व पशु गोबर से खाद निर्माण, जैविक खेती, मखाना प्रोसेसिंग, पोषण जागरूकता व उद्यमिता को बढ़ावा दिया जा रहा है. इस मॉडल को भविष्य में पूरे बिहार व देशभर में लागू करने की योजना है. जिससे हर पंचायत महिला हितैषी पंचायत बन सके. महिलाओं के हित में एक नया अध्याय मुखिया राहुल झा ने कहा कि यह पहल महिला सशक्तीकरण की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है. जो ना केवल पंचायत बल्कि समाज की तस्वीर बदलने की क्षमता रखता है. बिहार सरकार व पंचायती राज विभाग इस योजना को सफल बनाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. फोटो – सहरसा 13 – बैठक में मौजूद मुखिया राहुल झा सहित अन्य.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है