संविधान दिवस के पर महापौर व नगर आयुक्त ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण सहरसा. संविधान दिवस के मौके पर बुधवार को आंबेडकर चौक पर संविधान निर्माता डॉ भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर महापौर बैन प्रिया व नगर आयुक्त प्रभात कुमार झा ने माल्यार्पण किया. महापौर ने संविधान निर्माता डॉ आंबेडकर के योगदान को देश के इतिहास का स्वर्णिम अध्याय बताया. महापौर बैन प्रिया ने कहा कि बाबा साहेब ने भारत को समानता, न्याय व स्वतंत्रता का मजबूत आधार प्रदान किया. जिसे प्रत्येक नागरिक को स्मरण रखना चाहिए. नगर आयुक्त ने कहा कि संविधान केवल एक दस्तावेज नहीं है. बल्कि सामाजिक क्रांति का मार्गदर्शक है. जिसके संरक्षण एवं पालन हम सबका कर्तव्य है. नगर निगम कार्यालय में निगम पार्षद एवं प्रतिनिधियों ने संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक रूप से पाठ किया व संविधान की गरिमा की रक्षा करने की शपथ ली. महापौर ने शपथ लेते कहा कि 26 नवंबर का दिन नागरिकों को संविधान में निहित मूल्यों को अपनाने के लिए प्रेरित करता है. उन्होंने संविधान दिवस पर देश के संविधान को बचाने की शपथ सभी निगम पार्षदों के साथ ली एवं कहा कि देश के संविधान पर कभी वे आंच नहीं देने देंगे. शपथ कार्यक्रम में सभी निगम पार्षद एवं प्रतिनिधि तथा कार्यालय कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

