सौरबाजार . नगर निगम के बैजनाथपुर निराला नगर निवासी अधिवक्ता उमेश यादव की 80 वर्षीय माता हीरा देवी का निधन 28 मार्च शुक्रवार को अपने आवास पर हो गया था. वे धार्मिक और सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती थी. उनके निधन की सूचना पर मधेपुरा के सांसद दिनेश चंद्र यादव ने रविवार को उनके आवास पर पहुंचकर संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि हीरा देवी धार्मिक और सामाजिक कार्यों में रूचि रखती थी. जिसके पुण्य प्राप्त से आज उनके संतान बड़े ओहदे पर हैं और देश की सेवा कर रहे हैं. मोके पर युवा राजद जिलाध्यक्ष भारत यादव, पूर्व पार्षद शशिभूषण यादव, कपिल देव यादव, रंजन यादव, विनय यादव, पूर्व मुखिया पंकज यादव, पूर्व सरपंच अरूण कुमार, कमलेश्वरी यादव, शंकर शरण, सतीश यादव, दिलीप यादव, संतोष कुमार , संजय रजक समेत अन्य मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है