9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Mount Kinabalu: बिहार की बेटी लक्ष्मी झा ने रचा इतिहास, मलेशिया की सबसे ऊंची चोटी पर लहराया तिरंगा

Mount Kinabalu: सहरसा. मलेशिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट किनाबालु पर तिरंगा लहरा कर सहरसा की पर्वतारोही लक्ष्मी झा ने इतिहास रच दिया है. वो भारत की पहली महिला हैं जो इस पहाड़ की चोटी तक पहुंची हैं.

Mount Kinabalu: सहरसा. मलेशिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट किनाबालु पर तिरंगा लहरा कर पर्वतारोही लक्ष्मी झा ने इतिहास रच दिया है. वो भारत की पहली महिला हैं जो इस पहाड़ की चोटी तक पहुंची हैं. बिहार के सहरसा जिले के वनगांव की रहने वाली लक्ष्मी एक साधारण परिवार से आती हैं. दिवंगत विनोद झा व सरिता देवी की पुत्री लक्ष्मी सुविधाओं के घोर अभाव के बीच अपने दम पर लगातार सफलता की सीढ़ी चढ़ रही हैं.

साझा किया अनुभव

लक्ष्मी झा ने अपना अनुभव शेयर करते हुए कहा कि चार जुलाई को दिल्ली से चेन्नई फिर चेन्नई से रात दस बजे फ्लाइट पकड़ कर सुबह पांच बजे मलेशिया एयरपोर्ट पहुंचे. फिर वहां से डोमेस्टिक फ्लाइट से कोटा किनाबालु पहुंचे. वहां दो दिनों के रेस्ट के बाद आठ जुलाई को सबमिट के लिए निकल पड़े. सुबह दस बजे से चढ़ाई स्टार्ट किया. शाम चार बजे बेस कैंप पहुंचे वहां से सुबह तीन बजे सबमिट के लिए निकल गए और छः बजकर 40 मिनट पर मेरा सबमिट पूरा हो गया.

माउंट किनाबालु पर फहराया तिरंगा

लक्ष्मी कहती है कि इस दौरान ढेर सारी मुश्किलों का भी सामना करना पड़ा. मौसम खराब था बारिश हो रही थी. मेरे घुटनों में चोट भी आई है. बावजूद कठिनाई को झेलते हुए 4095 मीटर की ऊंचाई वाले माउंट किनाबालु को फतह कर लिए हैं. माउंट किनाबालु बोर्नियो और मलेशिया का सबसे ऊंची पर्वत है जो 4,095 मीटर (13,435 फीट) की ऊंचाई के साथ, यह पृथ्वी पर एक द्वीप की तीसरी सबसे ऊंची चोटी, दक्षिण पूर्व एशिया की 28वीं सबसे ऊंची चोटी और दुनिया का 20वां सबसे प्रमुख पर्वत है.

Also Read: Patna Airport: पटना एयरपोर्ट से 24 साल बाद शुरू होगी अंतरराष्ट्रीय उड़ान, इन देशों के लिए हवाई सेवा जल्द

कई पहाड़ों की चोटियों पर की है फतह

इसके पूर्व नवंबर, 2022 में नौ दिनों में नेपाल स्थित काला पत्थर चोटी और माउंट एवरेस्ट बेस कैंप में तिरंगा लहराया था. फरवरी 2023 में 12 घंटे में 3901 मीटर की चढ़ाई कर उन्होंने उत्तराखंड स्थित केदारकंठा मंदिर के समीप पहुंचकर शंख फूंका और तिरंगा लहराया. इसके अलावे साउथ अफ्रीका के किलिमंजारों पर्वत की 19341 फीट ऊंची चोटी ,तुर्की की सबसे ऊंची (5137 मीटर) चोटी अरारत पर्वत की चढ़ाई कर विश्व मे भारत का नाम रौशन की है.

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने के लिए प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel