एक दिवसीय नियोजन शिविर का मंत्री रत्नेश सादा ने किया उद्घाटन सहरसा. श्रम संसाधन विभाग के तहत अवर प्रादेशिक नियोजनालय के सौजन्य से नेशनल अप्रेंटिसशिप प्रमोशन स्कीम के तहत एमआरएफ कंपनी द्वारा शनिवार को सीखो और कमाओ योजना को लेकर एक दिवसीय नियोजन शिविर का आयोजन किया गया. इस नियोजन शिविर का उद्घाटन मंत्री मद्यनिषेध एवं उत्पाद विभाग रत्नेश सादा, जिलाध्यक्ष जदयू चंद्रदेव मुखिया एवं अन्य गणमान्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम को संबोधित करते मंत्री श्री सादा ने प्रतिष्ठित कंपनी एमआरएफ के प्रतिनिधि राजन जी एवं श्रम संसाधन विभाग नियोजन पक्ष के सभी पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को इस भव्य आयोजन के लिए धन्यवाद दिया. साथ ही मौजूद सभी रोजगार इच्छुक अभ्यर्थियों को बिना किसी दबाव के इस शिविर में भाग लेकर अपने करियर निर्माण करने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि जो अभ्यर्थी जाना चाहते है वे अवश्य जाएं. क्योंकि एमआरएफ कंपनी द्वारा नैप योजना के तहत चलाया जा रहा यह कार्यक्रम कौशल उन्नयन एवं रोजगार परकता को बढ़ावा देता है. यह देश के युवाओं को हुनरमंद बनाने एवं रोजगार उनमुख बनाने का प्रशंसनीय अभियान है. इस नियोजन शिविर के माध्यम से चयनित अभ्यर्थियों को तीन वर्षों का प्रशिक्षण देकर उन्हें प्रशिक्षित कर भारत सरकार द्वारा प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र दिया जायेगा. साथ ही प्रशिक्षण अवधि में अभ्यर्थियों को 17,500 रुपये स्टैपेंट के रूप में दिया जायेगा. कंपनी के एचआर मैनेजर शाइन जेपी ने बताया कि प्रशिक्षण के बाद अभ्यर्थियों को योजना के तहत कंपनी अभ्यर्थियों को कुशल बनाकर उनकी रोजगार परकता को बढ़ाने का अवसर प्रदान किया जायेगा. इस नियोजन शिविर में कुल 235 अभ्यर्थियों ने भाग लिया. जिसमें कुल 105 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के बाद प्रशिक्षण के लिए चयन किया गया. शेष अभ्यर्थियों का साक्षात्कार के बाद अंतिम रूप से चयन किया जायेगा. कार्यक्रम का संचालन सहायक निदेशक नियोजन भरत जी राम ने किया. मौके पर अंजनी सिंह, पप्पू झा, कमल नारायण गुप्ता सहित सभी नियोजनालय अधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है