महिषी. सोनवर्षा विधानसभा क्षेत्र से जदयू प्रत्याशी व पूर्व मंत्री रत्नेश सादा की चौथी बार लगातार हुई जीत से पैतृक गांव बलिया सिमर में हर्ष का माहौल बना है. शनिवार को देर शाम जीत के बाद पटना जाने के क्रम में रत्नेश अपने पैतृक गांव बलिया सिमर पहुंचे व बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया. स्थानीय मुखिया पन्नालाल राम की अगुवाई में ग्रामीण बुद्धिजीवियों व समाजसेवियों ने मंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया. पन्नालाल ने माला, पाग व चादर भेंट कर रत्नेश का स्वागत किया. ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व क्षेत्रीय जनता का आभार व्यक्त करते कहा कि गरीब के बेटा को प्रदेश की राजनीति में नेतृत्व प्रदान करना सराहनीय है. रत्नेश ने ग्रामीणों को संबोधित करते कहा कि आप सबों का प्यार व आशीर्वाद हीं हमें संबल बनाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

