सोनवर्षाराज. बिहार सरकार के मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन मंत्री रत्नेश सादा ने सोमवार को प्रखंड मुख्यालय प्रांगण स्थित नवसृजित अवर निबंधन कार्यालय का उद्घाटन किया. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री रत्नेश सादा ने कहा कि क्षेत्र के लोगों को रजिस्ट्री कराने के लिए 30 किलोमीटर से लेकर 60 किलोमीटर तक की लंबी दूरी तय करनी पड़ती थी. लेकिन अब क्षेत्र के लोगो को रजिस्ट्री कराने को लेकर लंबी दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी. अब सोनवर्षाराज में निबंधन कार्यालय के स्थापित हो जाने से लोगों की समस्या खत्म हो गयी है. क्षेत्र के लोगों का अब समय के साथ-साथ रजिस्ट्री को लेकर आने जाने में होने वाले खर्च की भी बचत होगी. वहीं उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के दौरान जो संकल्प लिया. अब वह दर्शाता है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के सभी जाति-धर्म के लोगो के लिए सभी क्षेत्र में विकास कर रहे है. वहीं उन्होंने कहा कि कुछ लोगो ने व्यक्तिगत स्वार्थ में अफवाह फैला दिया. लेकिन पतरघट क्षेत्र के लोग सुविधा अनुकूल सोनवर्षाराज के अलावा सहरसा में भी रजिस्ट्री करवा सकते है. आयोजित कार्यक्रम का उदघाटन मंत्री रत्नेश सादा सहित डीएम वैभव चौधरी, सहायक निबंधन महानिरीक्षक जावेद अंसारी, एसडीएम प्रदीप झा, डीडीसी संजय कुमार निराला, संयुक्त अवर निबंधक उदय शंकर, जिला लोक शिकायत पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार, जिला अवर निबंधक सीमा कुमारी, सिमरी बख्तियारपुर अवर निबंधन पदाधिकारी अहमद हुसैन, मुखिया संघ अध्यक्ष शिवेंद्र नारायण सिंह, मुख्य पार्षद मनीष कुमार व उपस्थित अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस दौरान जिलाध्यक्ष चंद्रदेव मुखिया, जदयू प्रखंड अध्यक्ष जय कुमार सिंह, बनमा प्रखंड अध्यक्ष रमेशचंद्र यादव, पतरघट प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार साह, भाजपा मंडल अध्यक्ष वीर अभिमन्यु सिंह सहित अन्य ने सोनवर्षाराज में अवर निबंधन कार्यालय क्षेत्रवासियों के लिए बड़ी उपलब्धि बताते हुए मंत्री रत्नेश सादा के प्रति आभार प्रकट किया. कार्यक्रम के मौके पर बीडीओ अमित आनंद, प्रभारी बीडीओ रागिनी कुमारी, सीओ सौरभ कुमार, पीओ अभिषेक आंनद, एमओ दानिश रजा सहित जनप्रतिनिधिगण व पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे. फाेटो – सहरसा 22 – उद्घाटन करते मंत्री, डीएम सहित अन्य
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है