8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बंगाली बाजार में रेल ओवरब्रिज निर्माण को लेकर पहुंचने लगी सामग्री, जल्द शुरू होगा निर्माण कार्य

पिछले लगभग 30 वर्षों से अधिक समय से बंगाली बाजार समपार संख्या 31 पर जिले वासियों की ओवरब्रिज निर्माण की मांग अब पूरी होने वाली है.

सहरसा. पिछले लगभग 30 वर्षों से अधिक समय से बंगाली बाजार समपार संख्या 31 पर जिले वासियों की ओवरब्रिज निर्माण की मांग अब पूरी होने वाली है. निर्माण की दिशा में पिछले 15 दिनों से कुछ ना कुछ प्रगति प्रत्येक दिन देखने को मिल रहा है. इस निर्माण में सबसे अहम समस्या इस निर्माण क्षेत्र में पड़ने वाले सड़क अतिक्रमण को लेकर था. जो सड़क अतिक्रमण किये लोगों द्वारा स्वतः ही लगभग हटा लिया गया. जिससे आम लोगों को निर्माण की आस पूरी होती दिखने लगी है. इस बीच चयनित कार्य एजेंसी द्वारा ओवरब्रिज निर्माण की दिशा में प्रारंभिक कार्य ओवरब्रिज के डिजाइन तैयारी का कार्य शुरू कर दिया गया. साथ ही निर्माण कार्य प्रारंभ की दिशा में भी सामग्री का जुटान शुरू कर दिया गया है.

लीज पर रेलवे की जमीन को निर्माण सामग्रियां रखने के लिए डीआरएम ने दी सहमति

शहर के बंगाली बाजार रेलवे ढाला पर ओवरब्रिज निर्माण के लिए सामग्री आना शुरू हो गया है. गंगजला चौक के पास रेलवे की जमीन, जिसमें अभी बस स्टैंड चल रहा वहां कार्य एजेंसी निर्माण सामग्री स्टॉक कर रखने लगी है. पहले चरण के तैयारी के तहत अभी पाइलिंग निर्माण सामग्री हाइवा ट्रक पर रखा हुआ है. बताया जा रहा है कि अब लगातार और भी निर्माण सामग्रियां पहुंचेगी. डीएम दीपेश कुमार ने कहा कि गंगजला चौक समीप स्थित बस स्टैंड की जमीन रेलवे की है, जिसे खाली करते बसों को सुपर बाजार स्थित बस डिपो में शिफ्ट करने का निर्देश दिया गया है. रेलवे की जमीन में आरओबी के निर्माण सामग्रियों को स्टॉक कर कार्य एजेंसी रखेगी. लीज पर रेलवे की जमीन को निर्माण सामग्रियां रखने के लिए डीआरएम ने सहमति दे दी है. उन्होंने कहा कि कार्य एजेंसी को जल्द से जल्द आरओबी का डिजाइन तैयार करते एनआईटी पटना से स्वीकृत कराते निर्माण शुरू करने का निर्देश दिया गया है. बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड के सीनियर प्रोजेक्ट इंजीनियर रवि कुमार रंजन ने कहा कि पटना की कार्य एजेंसी द्वारा बंगाली बाजार में आरओबी निर्माण सामग्रियां मंगाकर स्टॉक करना शुरू कर दिया गया है. आगे भी यहां सामग्री का स्टॉक किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel