सिमरी बख्तियारपुर. बख्तियारपुर थाना क्षेत्र से एक 19 वर्षीय विवाहिता के रहस्यमय ढंग से लापता होने का मामला सामने आया है. इस संबंध में लापता युवती की मां नीतू देवी ने बख्तियारपुर थाना में आवेदन देकर अपनी पुत्री के अपहरण की आशंका जतायी है और पुलिस से त्वरित कार्रवाई की मांग की है. आवेदन में बताया गया है कि उनकी पुत्री रिमझिम कुमारी की शादी हो चुकी थी और उसका ससुराल सहरसा में है. पुत्री अक्सर मायके और ससुराल के बीच आती-जाती रहती थी. पीड़िता की मां के अनुसार बीते 24 दिसंबर को सुबह करीब 10 बजे उनकी पुत्री ने बताया कि वह सहरसा अपने ससुराल जा रही है और शाम तक अपने पुत्र के साथ घर लौट आयेगी. इसके बाद वह घर से निकल गयी, लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटी. जब परिजनों ने उसके मोबाइल नंबर पर संपर्क करने की कोशिश की तो दोनों फोन बंद मिले. इसके बाद जब ससुराल पक्ष से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि युवती वहां पहुंची ही नहीं. परिजनों द्वारा अपने स्तर से काफी खोजबीन की. बावजूद युवती का कोई सुराग नहीं मिला. आवेदन में आशंका जतायी गयी है कि युवती का किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपहरण कर लिया गया है. साथ ही यह भी आशंका व्यक्त की गयी है कि उसके साथ कोई अप्रिय घटना न घटित हो जाये. परिजनों ने पुलिस से शीघ्र खोजबीन कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. इस संबंध में थाना अध्यक्ष अमरनाथ कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है. मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गयी है और लापता युवती की तलाश के लिए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. …………………………………………………………………………………. कोडीन युक्त कफ सिरप के साथ एक गिरफ्तार सिमरी बख्तियारपुर बख्तियारपुर थाना पुलिस ने मध निषेध अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित कोरेक्स सिरप के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अभियुक्त के पास से 500 एमएल कोडीन युक्त कफ सिरप बरामद किया है. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान बख्तियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रानीबाग निवासी मो शोएब के पुत्र मो आसिफ के रूप में हुई है. इस संबंध में थाना अध्यक्ष अमरनाथ कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. थाना अध्यक्ष ने कहा कि आम जनता, विशेषकर युवाओं से अपील है कि ऐसे नशीले पदार्थों से दूर रहें और नशामुक्त समाज के निर्माण में सहयोग करें. किसी भी प्रकार की अवैध शराब या नशीले पदार्थों की सूचना तुरंत नजदीकी थाना या पुलिस हेल्पलाइन को दें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

