एसएनएसआरकेएस कॉलेज में मनायी गयी भगवान महावीर जयंती सहरसा . सर्व नारायण सिंह राम कुमार सिंह महाविद्यालय में गुरुवार को भगवान महावीर जयंती के अवसर पर प्रधानाचार्य प्रो डॉ अशोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में प्राचीन इतिहास विभाग व इतिहास विभाग के संयुक्त तत्वावधान में भगवान महावीर जयंती मनायी गयी. शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी ने भगवान महावीर के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण कर अपने-अपने विचार रखे. प्रधानाचार्य प्रो डॉ अशोक कुमार सिंह ने जैन धर्म के मूल सिद्धांतों व उनके उपदेशों के विभिन्न आयामों की चर्चा की. उनके सत्य, अहिंसा, अपरिग्रह के बारे में विस्तार से बताया. डॉ गौरी ने कहा कि भगवान महावीर ने सदा ही शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण, नैतिक जीवन जीने के मार्गो पर चलने के बारे में सबों को बताया. डॉ कोमल ने कहा कि महावीर के सिद्धांत हमें एक दूसरे के प्रति दयालु एवं करुणा का भाव रखने को सिखाता है. कार्यक्रम में डॉ सुधीर कुमार सिंह, डॉ अवधेश कुमार मिश्रा, डॉ रंजय कुमार सिंह, डॉ सैयद रवाब फातिमा, डॉ जीनत, मनीष कुमार सिंह, सत्यम कुमार, अभिमन्यु कुमार, विश्वजीत कुमार, तौसीफ आलम, ओम प्रकाश पंडित, बबन सिंह, सत्य नारायण यादव सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

