कहरा. सोनबरसा कचहरी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार को थाना क्षेत्र के ही चाबी टोला से एक व्यक्ति को 10 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया. वहीं थाना में दर्ज सदर थाना क्षेत्र के सिरादेय पट्टी निवासी आर्म्स एक्ट के एक प्राथमिक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया. सोनबरसा कचहरी थाना अध्यक्ष अंजली भारती ने बताया कि चाबी टोला निवासी पवन मुखिया को छुपा कर रखे 10 लीटर देसी चुलाई देशी शराब के साथ और सिरादेयपट्टी निवासी चंदन शर्मा को गिरफ्तार कर दोनों पर अलग-अलग विधिसम्मत कार्यवाही करते न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है