18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लाइट आरओबी का निर्माण कार्य दिसंबर तक होगा पूरा: जीएम

रेलयात्रियों की सुविधा के लिए आवश्यक परामर्श किया

रेल महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ने किया जंक्शन का निरीक्षण, दिया आवश्यक दिशा निर्देश सहरसा लोक आस्था का महापर्व छठ पर्व के मद्देनजर रेलयात्रियों के सुरक्षित यात्रा के लिए सभी स्टेशन पर किये गए कार्य का अवलोकन करने पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह बुधवार को स्पेशल ट्रेन से सहरसा जंक्शन पहुंच गहन निरीक्षण किया. साथ ही कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. जीएम के सहरसा आगमन पर रेलवे परामर्शदात्री सदस्य मोहन साह ने उन्हें बूके देकर सम्मानित किया. साथ ही रेलयात्रियों की सुविधा के लिए आवश्यक परामर्श किया. इस अवसर पर रेेल महाप्रबंधक ने कहा कि छठ पर्व पर रेलयात्रियों के सुरक्षित यात्रा के लिए पूर्व मध्य रेलवे द्वारा प्रतिदिन 35 जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. वहीं छठ पर्व समापन के बाद अपने काम पर लौटने वाले रेलयात्रियों के आराम के लिए मेडिकल टीम, टेंट एवं बैठने के लिए स्टेशन परिसर में प्रयाप्त कुर्सियों की व्यवस्था की गयी है. उन्होंने बताया कि रेल यात्रियों के लिए जो भी व्यवस्था की गयी है उन तैयारी में कोई कमी नही रहे. वहीं यात्रियों को किसी तरह का कोई असुुविधा नहीं हो इसके लिए व्यापक इंतजाम का जायजा लिया जा रहा है. महाप्रबंधक ने कहा कि पर्व त्यौहार के मद्देनजर विगत एक महिने के दौरान पूर्व मध्य रेलवे द्वारा कई स्पेशल ट्रेनें चलाई गयी है जो आगे भी जारी रहेगी. वही अत्यधिक भीड़ को कम करने के लिए अतिरिक्त सुविधा की जरूरत होने पर अन्य स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएगी. उन्होंने कहा कि आठ से 22 नवंबर तक अतिरिक्त रेल यात्रियों के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा. यात्रियों से अपील है कि रेलवे द्वारा जो भी कार्यक्रम चलाया जा रहे हैं इसका लाभ अवश्य उठावे. उन्होंने कहा कि प्रमुख स्टेशनों पर सीसीटीवी के माध्यम से मंडल के पदाधिकारी निगरानी करते हैं. कहीं कोई कमी है तो उसे दूर करने के आवश्यक निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि आरओबी निर्माण में जो भी अर्चन है उसे जल्द दूर कर लिया जाएगा. साथ ही जाम की स्थिति से निपटने के लिए गंगजला ढाला पर लाइट आरओबी का निर्माण किया जा रहा है. जो दिसंबर तक निर्माण कार्य पूरा होगा. वहीं पटना से रात्रि कालीन ट्रेन परिचालन पर पूछे जाने पर महाप्रबंधक ने बताया कि इस पर विचार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हर साल जनवरी से मार्च के बीच सभी रेलवे जोन की सम्मिलित बैठक होती है. जिसमें आवश्यक ट्रेन परिचालन के लिए चर्चा की जाती है. साथ ही उन्होंने कहा कि रेल यात्रियों के सुरक्षित एवं सुगम यात्रा के लिए प्रचुर मात्रा में पुलिस फोर्स की व्यवस्था की गयी है. नशाखुरानी एवं अवांछित तत्वों से निपटने के लिए टोल फ्री नंबर भी जारी किया गया है. महाप्रबंधक ने कहा कि जंक्शन के नए भवन का निर्माण कार्य पूर्ण होने वाला है. साथ ही सौन्दर्यीकरण के साथ पर्यटन को बढावा के लिए कोसी क्षेत्र के ऐतिहासिक पुरातात्विक एवं धार्मिक महत्व के स्थलों की जानकारी के लिए शिलापट्ट लगाया जाएगा. मौके पर डीआरएम विनय कुमार श्रीवास्तव, सीनियर डीसीएम अनन्या स्मृति, आरपीएफ कमांडेंट एसजेए जॉनी, स्टेशन अधीक्षक सुभाष चंद्र झा, सीनियर डीन थ्री सुनील कुमार, सीएस चंद्रशेखर उरांव, गणेश कुमार, एईएन महेश कुमार, सीसीई सुशील कुमार बरियार, दिलीप कुमार, राजेश कुमार श्रीवास्तव, राजेश रंजन, रेल चिकित्सक डॉ अनिल कुमार, पीआरएस सुशील कुमार, सीटीटीआई ईश्वर प्रसाद सिंह, आरपीएफ इंस्पेक्टर वंदना कुमारी सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें