सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाल आरोपियों को किया चिन्हित सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के तिरंगा चौक स्थित एक निजी लाइब्रेरी में सोमवार की देर रात छात्रों के मामूली सी विवाद में तोड़फोड़ व जमकर मारपीट की घटना घटित हुई. जिसमें लाइब्रेरी में रहकर पढ़ाई कर रहे एक छात्र व एक छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गये. वहीं घटना की सूचना पर पहुंचे सदर एसडीपीओ सहित सदर थाना के पुलिस पदाधिकारी ने मामले की छानबीन करते वहां लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला. जहां सीसीटीवी कैमरे में कैद सभी आरोपियों को चिन्हित कर उसके खिलाफ त्वरित कार्रवाई में जुट गयी. वहीं घटनास्थल पर मौजूद सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि सदर थाना क्षेत्र के तिरंगा चौक स्थित एपीएस लाइब्रेरी के दो छात्र बाहर निकले थे. उसी दौरान लोकल लड़के से उनकी झड़प हो गयी. लोकल लड़कों ने कुछ लड़के को बुलाकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया है. स्थिति सामान्य है. हमलोग छापेमारी कर रहे हैं. वैसे दो छात्र जख्मी हुए हैं. सीसीटीवी फुटेज में पहचान हो गयी है. बहुत जल्द घटना करने वाले सभी लड़कों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. साथ ही सोमवार की देर रात ही पुलिस ने घटना में संलिप्त कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया. वहीं मंगलवार को अन्य लोगों की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही थी. पीड़ित ने दिया आवेदन वहीं घटना को लेकर मंगलवार को सदर थाना क्षेत्र के तिरंगा चौक वार्ड नंबर 18 निवासी फुलेंद्र यादव के पुत्र अभिषेक कुमार ने जानलेवा हमला करते हुए जख्मी कर देने एवं लाइब्रेरी में तोड़फोड़ करने को लेकर सदर थाना में आवेदन दिया है. जिसमें बताया कि तिरंगा चौक पर वह एपीएस लाइब्रेरी चलाते हैं. जिसमें सभी उम्र के छात्र एवं छात्रा किताब पढ़ने आते जाते रहते हैं. वहीं लाइब्रेरी की देखभाल के लिए कैलाश कुमार नाम के एक लड़के को स्टाफ के रूप में काम पर रखा है. जो लाइब्रेरी में ही रहकर उसकी देखभाल के साथ अपनी पढ़ाई लिखाई भी करता है. उसी दौरान सोमवार की रात लगभग 10 बजे इस्लामियां चौक के रहने वाले मो असलम के पुत्र मो नौशाद, मो तैयब के पुत्र मो आजाद, मो अकरम का पुत्र मो अयान, मो फतेह आलम का पुत्र मो अरबाज, नंदन कुमार, सुजीत कुमार सहित 5 से 6 अज्ञात हरबे हथियार से लैस नशे में धुत होकर लाइब्रेरी की गेट पर आया और मुख्य गेट का दीवार फांदकर गेट के अंदर का ताला तोड़कर लाइब्रेरी के अंदर घुस गया. उसके बाद सभी ने मिलकर लाइब्रेरी में तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया. जिससे लाइब्रेरी के अंदर का बैनर, पोस्टर व गेट का दरवाजा तोड़कर पूरी तरह से बर्बाद कर दिया. वहीं आवेदक ने कहा कि वह सभी लाइब्रेरी को जलाने की फिराक में थे. तोड़फोड़ करने से जब कैलाश ने मना किया तो उक्त सभी ने मिलकर उसपर जानलेवा हमला करते बुरी तरह से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. जब उसे बचाने छात्र कौशल कुमार आया तो उसे भी सभी ने मारपीट कर बुरी तरह से घायल कर दिया. वहीं हो हल्ला होने पर आसपास के लोगों को जमा होता देख सभी वहां से भाग निकले. साथ ही सभी ने मिलकर धमकी दी कि इस बार बच गया अगली बार बम फेंक कर लाइब्रेरी को ही उड़ा देंगे. उसके बाद घायल दोनों छात्र ने घटना की सूचना उन्हें दी. जिसके बाद उन्होंने घटना की सूचना सदर थाना को दी. जहां सदर थाना की पुलिस के पहुंचने के बाद दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. जहां दोनों घायल छात्र इलाजरत है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है