26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिंडिकेट बैठक के एजेंडे में विषयों को शामिल करने को लेकर कुलपति को लिखा पत्र

सिंडिकेट बैठक के एजेंडे में विषयों को शामिल करने को लेकर कुलपति को लिखा पत्र

सहरसा . बीएनएमयू में शनिवार को प्रस्तावित सिंडिकेट की बैठक के एजेंडे में विषयों को शामिल करने के लिए सिंडिकेट सदस्य मेजर गौतम कुमार ने कुलपति को पत्र लिखा है. लिखे पत्र में मेजर गौतम कुमार ने कहा है कि वर्तमान कुलपति के कार्यकाल में जितनी परीक्षाएं, कॉपी मूल्यांकन हुआ उसका पारिश्रमिक भुगतान अभी तक नहीं हुआ. जिसके कारण दुर्गापूजा, इर्द, दीपावली, छठ पूजा जैसे पर्व फीके पड़े. उनके भुगतान की की स्थिति, अनुदानित महाविद्यालयों के अहर्ता पूरी करने वाले शिक्षकों को टेबलेटर, पर्यवेक्षक व पदाधिकारी की जिम्मेदारी दी जाए, जो शैक्षणिक माहौल बनाने में सहायक साबित हो. इस संबंध में भागलपुर विश्वविद्यालय को आधार बनाने, एकेडमिक सीनेट एवं छात्र संघ चुनाव अविलंब कराने को लेकर सदन में पूर्व में ही निर्णय हुआ था. जो अब तक लागू नहीं हुआ. सीनेट का चुनाव विगत सात वर्षों से नहीं हुआ है उसे अविलंब कराने, महाविद्यालयों में अवकाश प्राप्त पीटीआई का सेवा विस्तार कर खेल गतिविधि को बरकरार रखने की पहल, नैक से ग्रेड के लिए डेडलाइन, अनुदानित महाविद्यालयों को जहां लगातार नैक से सफलता मिल रही है. वहीं सरकारी कॉलेज हर तरह से सम्पन्न होने के बाद भी फिसड्डी साबित हो रहे हैं. विश्वविद्यालय मुख्यालय के कैंटीन, चिकित्सा केंद्र, जिमखाना को सुव्यवस्थित कर अविलंब शुरू कराने जैसे मुद्दों को सूची में शामिल करने की मांग की. मेजर गौतम ने कहा कि ये सभी मामले विश्वविद्यालय हित से जुड़े हुए हैं. इसलिए इनपर गंभीरता पूर्वक बहस एवं पहल जरूरी है. ………………………………………………………………………. संविधान के मैथिली अनुवाद में महत्वपूर्ण भूमिका को लेकर दी बधाई सहरसा पीजी सेंटर सहरसा के वरीय प्रोफेसर रंजीत कुमार सिंह को भारत के संविधान का मैथिली लिपि में अनुवाद करने में अहम भूमिका रही. पंचवटी चौक निवासी पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ता अशोक कुमार वर्मा ने हर्ष व्यक्त कर बधाई देते कहा कि प्रो रंजीत कुमार सिंह ने संविधान को मैथिली में अनुवाद करने मे सौभाग्य प्राप्त किया. प्रो रंजीत पर सहरसा को गर्व है. वहीं बिहार प्रदेश जदयू उपाध्यक्ष के पद पर लगातार तीसरी बार जदयू पार्टी की ओर से स्मिता सिन्हा को नियुक्त किये जाने पर अधिवक्ता अशोक कुमार वर्मा ने प्रसन्नता व्यक्त करते बधाई दी एवं कहा कि सिन्हा एक कर्मठ एवं जुझारू नेत्री है. आशा है आगे भी पार्टी के हित मे अच्छे कार्य करेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें