सौरबाजार. प्रखंड कार्यालय परिसर में मंगलवार को सामुदायिक भवन सह जन प्रतिनिधि भवन का उद्घाटन विधान पार्षद डाॅ अजय कुमार सिंह ने किया. इस मौके पर डाॅ सिंह ने कहा कि उन्होंने चुनाव के दौरान पंचायत प्रतिनिधियों से वादा किया था कि प्रखंड मुख्यालय में जन प्रतिनिधिगण के बैठने की व्यवस्था उनकी प्राथमिकता होगी. विधान पार्षद ने दावा किया कि सौरबाजार के अलावा कहरा, सोनवर्षा राज, सिमरी बख्तियारपुर में यह भवन बनकर तैयार है. जबकि सत्तरकटैया, पतरघट, बनमा, नवहट्टा, सलखुआ में जमीन उपलब्ध नहीं है. लगभग 15 लाख की लागत से निर्मित भवन के उद्घाटन कार्यक्रम में राजद नेता गजेंद्र यादव उर्फ बीडीओ, उपप्रमुख धीरेंद्र यादव, सौरबाजार प्रखंड अध्यक्ष सतीश साह, राजद युवा अध्यक्ष भारत यादव, वीरेंद्र शेखर पासवान, मीनू सिंह, जयशंकर सिंह, पवन यादव, सुनील सिंह, सुनील सहित अन्य मौजूद थे. विधान पार्षद ने दावा किया कि पंचायत प्रतिनिधिगण के अधिकार की लड़ाई प्राथमिकता है. फोटो – सहरसा 22 – उद्घाटन करते एमएलसी. ……… विधान पार्षद ने किया 15 लाख से निर्मित सामुदायिक भवन का उद्घाटन कहरा . मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय में विधान परिषद कोष से नव निर्मित सामुदायिक भवन का उद्घाटन कोसी के विधान परिषद सदस्य डॉ अजय कुमार सिंह ने फीता काटकर किया. इस मौके पर विधान पार्षद डाॅ अजय कुमार सिंह ने कहा कि सामुदायिक भवन के निर्माण होने से क्षेत्र के लोगों को बहुत लाभ पहुंचेगा. आगे भी क्षेत्र में विधान परिषद कोष से बहुउपयोगी विकास योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है. इस मौके पर आरजेडी प्रखंड अध्यक्ष पवन कुमार यादव, प्रदेश महासचिव वीरेंद्र शेखर पासवान, नाथेश्वर यादव, दुलार चंद्र यादव, सतीश साह, सुभाष यादव, अरुण यादव, विजेंद्र यादव, सुरेंद्र यादव, नरेंद्र सहनी, जावेद अनवर चांद, दिनेश यादव एवं अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

