सहरसा . जिला विधिक सेवा प्राधिकार सचिव संजय कुमार सरोज के निर्देश के आलोक में रविवार को बरियाही वार्ड एक में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में कानूनी व इससे संबंधित प्रकिया की विस्तार से जानकारी दी गयी. जागरूकता शिविर के लिए प्रतिनियुक्त एलएडीसी कमलेश्वरी प्रसाद व प्रतिनियुक्त अधिकार मित्र विनोद कुमार दास ने शिविर में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने लोगों के अधिकार, कर्तव्य व कानूनी सलाह देते जागरूक किया. शिविर में स्थानीय दर्जनों लोग शामिल हुए एवं जानकारी ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

