सहरसा . भागलपुर में 17 से 26 नवंबर तक आयोजित अंतर प्रमंडल राज्य स्तरीय अंडर 19 सी के नायडू बालक क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए सोमवार को कोसी प्रमंडल की टीम भागलपुर रवाना हुई. प्रमंडल स्तरीय क्रिकेट टीम के संयोजक रोशन सिंह धोनी ने कहा कि 18 सदस्यीय टीम में टीम प्रबंधक के रूप में सलखुआ उच्च माध्यमिक विद्यालय के शारीरिक शिक्षा शिक्षक सनी सिंह एवं टीम कोच के रूप में वरीय खिलाड़ी राहुल सिंह नेतृत्व कर रहे हैं. जबकि टीम में सहरसा से विकेटकीपर कृष्ण कुमार, आयुष कुमार, अमन राज, सत्यम यादव, अभिषेक यादव, गब्बर कुमार, भूषण कुमार, मो अरवाज, मधेपुरा से अनुज कुमार, आरव राज, विष्णु कुमार, रेयांश राहुल, अंकित यादव, निलेश कुमार, नवीन कुमार, मो इज्मामुल हक भाग ले रहे हैं. टीम कोच राहुल कुमार सिंह, टीम मैनेजर सनी सिंह शामिल हैं. टीम के रवानगी के मौके पर अधीक्षक शारीरिक शिक्षा कोशी प्रमंडल वैभव कुमार ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामना दी व कोसी प्रमंडल के इस टूर्नामेंट में अच्छे प्रदर्शन की कामना की. कोसी प्रमंडल टीम के संयोजक रोशन सिंह धोनी ने कहा कि भागलपुर में कोसी प्रमंडल का पहला मुकाबला मगध प्रमंडल से है. जबकि दूसरा मुकाबला सारण मंडल से, तीसरा तिरहुत प्रमंडल से एवं चौथा पूर्णिया प्रमंडल से है. उन्होंने कहा कि लगभग 17 साल के बाद बिहार राज्य खेल प्राधिकरण ने पुनः खेलों को राज्य स्तर पर अंतर प्रमंडल प्रतियोगिता में परिवर्तित किया है. खेल के लिहाज से यह काफी बेहतर होता है कि कोई खिलाड़ी पहले अपने जिला में एवं फिर अपने प्रमंडल स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर अपना स्थान प्रमंडल स्तरीय टीम में बनात है एवं फिर अंतर प्रमंडल मैच में जहां खिलाड़ियों को लीग मैच खेलने का मौका मिलता है. जिससे खिलाड़ी अपने बेहतर कौशल का प्रदर्शन कर पाते हैं. उन्होंने कहा कि पूर्व में अंतर जिला राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं होती थी. जिसमें नॉकआउट प्रतियोगिता खेली जाती थी. जिसे कोई भी अच्छी टीम पहले मैच में ही हार जाती थी तो उसे प्रतियोगिता से बाहर हो जाना पड़ता था. इस पद्धति से बेहतर है प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता एवं लीग प्रतियोगिता. इस मौके पर कोसी प्रमंडल टीम की हौसला अफजाई करने स्टेशन पर पहुंचे वरीय खिलाड़ी पंकज ठाकुर एवं बीएनएमयू क्रिकेट टीम के पूर्व कोच कुणाल चौधरी ने भी टीम के अच्छे प्रदर्शन की कामना की एवं सभी खिलाड़ियों को शुभकामना दी. जिला खेल संघ के सभी सदस्यों ने कोसी प्रमंडलीय टीम के अच्छे प्रदर्शन की कामना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

