18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोपरिया पंचायत बनेगा नशा मुक्त, ग्रामीणों ने छेड़ी मुहिम

कोपरिया पंचायत बनेगा नशा मुक्त, ग्रामीणों ने छेड़ी मुहिम

पंचायत प्रतिनिधियों ने दी हरी झंडी सलखुआ. प्रखंड क्षेत्र का कोपरिया पंचायत जल्द ही नशा मुक्त पंचायत की श्रेणी में शामिल होने जा रहा है. पंचायत के ग्रामीणों द्वारा अवैध शराब की बिक्री व सेवन के खिलाफ चलाया गया संघर्ष आखिरकार रंग लाया है. रविवार को पंचायत के हथरा गांव स्थित स्थानीय मंदिर प्रांगण में आयोजित आम बैठक में सर्वसम्मति से हथरा गांव में शराब के निर्माण, बिक्री व सेवन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया गया. बैठक की अध्यक्षता सरपंच प्रतिनिधि शशिभूषण कुमार यादव ने की, जबकि संचालन वार्ड सदस्य कुंदन यादव ने किया. बैठक में बड़ी संख्या में पुरुषों व महिलाओं ने भाग लिया और पंचायत को नशा मुक्त बनाने के लिए एकजुटता दिखाई. निगरानी समिति का गठन अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने के लिए ग्राम कचहरी की बैठक में निगरानी समिति का गठन किया गया. समिति में दीपक कुमार, कुंदन कुमार, सुनील कुमार, अशोक चौधरी, अखिलेश कुमार, अजय कुमार, श्याम सुंदर चौधरी, अखिलेश कुमार, अजय कुमार, श्याम सुंदर, कालेश्वर यादव, कपिलदेव राम, बंटू चौधरी, अंकित कुमार, धीरज कुमार, मंटू कुमार, रोहित कुमार, पंकज राम, सुमन रामके अलाव ग्रामीण भूपेंद्र चौधरी, सत्यम चौधरी, शक्ति कुमार, पप्पू कुमार चौधरी, पांडव कुमार चौधरी, पंकज कुमार, अजय कुमार चौधरी, प्रदीप कुमार चौधरी, तूफान कुमार चौधरी, राजाराम चौधरी समेत दर्जनों ग्रामीण शामिल हैं. इन सदस्यों को पंचायत क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री करने वालों को चिन्हित कर प्रशासनिक कार्रवाई की सूचना देने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. आवश्यकता पड़ने पर पंचायत प्रशासन द्वारा पुलिस की भी मदद ली जायेगी. पान व किराना दुकानों की आड़ में चल रहा धंधा ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत में कई पान व किराना दुकानों की आड़ में अवैध शराब का धंधा जोरों पर है. इससे पुलिस को भी जानकारी नहीं मिल पाती और कारोबार फल-फूल रहा है. इस वजह से पंचायत में सामाजिक व पारिवारिक वातावरण बिगड़ रहा है. ग्राम कचहरी ने ग्राम रक्षा दल को भी सक्रिय करने का निर्णय लिया है ताकि अवैध शराब की बिक्री पर निगरानी रखी जा सके. समिति के सदस्य व रक्षा दल के जवान पंचायत स्तर पर कार्रवाई करेंगे और प्रत्येक सूचना जन प्रतिनिधियों एवं पुलिस प्रशासन को देंगे. महिलाओं की भी मुखर भागीदारी बैठक में पंचायत की महिलाओं ने भी खुलकर नशा मुक्ति अभियान का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि अवैध शराब के कारण घरों में कलह और हिंसा बढ़ रही है. कुछ महिलाओं ने तो यहां तक कहा कि अगर उनके पति इस धंधे में लिप्त पाए गए तो वे स्वयं ग्राम कचहरी में उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगी. जनप्रतिनिधियों ने जताया संकल्प सरपंच प्रतिनिधि शशिभूषण कुमार यादव ने कहा कि कुछ दुकानदार रुपये के लालच में बच्चों तक को शराब बेच देते हैं, जो समाज के लिए बेहद घातक है. वहीं मुखिया प्रतिनिधि राकेश कुमार उर्फ भिन्सी यादव ने कहा कि कोपरिया पंचायत को हर हाल में नशा मुक्त बनाया जायेगा. आवश्यकता पड़ी तो पुलिस प्रशासन की मदद ली जायेगी. शराब के साथ-साथ गांजा और भांग जैसी लतों पर भी रोक लगाई जायेगी, ताकि समाज को स्वच्छ और सुरक्षित बनाया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel