विराटपुर पंचायत में किया गया किसान चौपाल का आयोजन
सोनवर्षाराज. प्रखंड क्षेत्र के विराटपुर पंचायत स्थित सामुदायिक भवन जलसीमा में बुधवार को किसान चौपाल का आयोजन किया गया. आयोजित कार्यक्रम में मौजूद कृषि विभाग के पदाधिकारियों व तकनीकी सहायकों ने किसानों को आधुनिक खेती के तरीकों, उन्नत बीज, मिट्टी परीक्षण, जैविक खेती व सरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी. इस दौरान किसानों के समक्ष इस बात पर जोर दिया गया कि समय से खेत की जुताई, संतुलित उर्वरक का प्रयोग, फसल चक्र परिवर्तन और स्वच्छ सिंचाई व्यवस्था अपनाने से उत्पादन में वृद्धि संभव है. अधिकारियों ने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, फसल बीमा योजना एवं खाद-बीज सब्सिडी से संबंधित प्रक्रियाओं पर भी विस्तार से चर्चा की. वहीं आयोजित चौपाल में किसानों ने खेतों में जल-जमाव, समय पर खाद की उपलब्धता व खुले बाजार में उचित मूल्य उर्वरक व बीज न मिलने जैसी समस्याओं को भी रखा. जिस पर विभागीय पदाधिकारी ने इस दिशा में समाधान व आवश्यक कदम उठाने का भरोसा दिया. बीएओ रवि कुमार ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य किसानों को तकनीकी रूप से सशक्त बनाना व उन्हें आधुनिक कृषि पद्धतियों से जोड़ना था. ताकि कम लागत में अधिक उपज प्राप्त किया जा सके. मौके पर बीटीएम अभय कुमार सिंह, एसी अनिल कुमार, राजेश कुमार सिंह, दिनेश कुमार चौधरी, किसान सलाहकार श्रवण कुमार सिंह सहित किसान मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

