सफाई के साथ वस्त्र धुलाई की भी संभालेंगी व्यवस्था सहरसा. जिले में महिला सशक्तिकरण की तरफ एक और कदम बढ़ाते हुए जीविका दीदियों को मॉडल सदर अस्पताल की साफ-सफाई का जिम्मा जल्द ही सौंप दिया जायेगा. जबकि मॉडल सदर अस्पताल में जीविका दीदी द्वारा दीदी की रसोई नाम से कैंटीन चलाए जाने के साथ-साथ अब अस्पताल की साथ-सफाई और वस्त्र धुलाई की व्यवस्था भी जीविका दीदियों के माध्यम से ही की जायेगी. जिससे मरीजों और चिकित्सकों के कपड़ों के साथ ही बेडशीट व पर्दे की धुलाई भी ससमय व बेहतर तरीके से होगी. इस संबंध में एक पत्र सीएस सह सदस्य सचिव जिला स्वास्थ्य समिति ने अस्पताल उपाधीक्षक को दिया है. साथ ही सदर अस्पताल के अतिरिक्त अनुमंडलीय अस्पतालों के साफ-सफाई व कपड़ा धुलाई का कार्य भी जीविका दीदियों के हाथ में ही होगा. मालूम हो कि अब तक साफ-सफाई व कपड़ा धुलाई का कार्य संविदा के माध्यम से चल रहा था. लेकिन अब यह पूरी जिम्मेदारी जीविका दीदियों के हाथों में सौंप दी गयी है. जिसे गुरुवार तक जीविका दीदी इन कार्यों का सारा जिम्मा अपने हाथों में ले लेगी. अस्पताल उपाधीक्षक डॉ सुशील कुमार आजाद ने जानकारी देते बताया कि अब तक जीविका दीदियों द्वारा सदर अस्पताल में मरीजों के बीच भोजन परोसा जाता था. उसके बाद जीविका दीदी मरीजों के सुविधा के लिए हेल्प डेस्क के माध्यम से 24 घंटे 7 दिन सेवा दे रही है. वहीं इन सबके साथ अब पूरे अस्पताल की साफ सफाई का जिम्मा भी उन्होंने अपने हाथों में ले लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है