20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सभी कोषांगों को आगामी बैठक से पूर्व कार्य योजना प्रस्तुत करने का निर्देश

आसन्न विधानसभा आम निर्वाचन के तहत निर्धारित दायित्वों के सम्यक निर्वहन के लिए गठित विभिन्न कोषांगों के स्तर से अपेक्षित कार्यों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गयी.

जिला निर्वाचन पदाधिकारी की अध्यक्षता में गठित कोषांगों के कार्यों से संबंधित हुई समीक्षात्मक बैठक

सहरसा. समाहरणालय सभागार कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी दीपेश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को आयोजित बैठक में आसन्न विधानसभा आम निर्वाचन के तहत निर्धारित दायित्वों के सम्यक निर्वहन के लिए गठित विभिन्न कोषांगों के स्तर से अपेक्षित कार्यों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गयी. कार्मिक कोषांग के वरीय पदाधिकारी अपर समाहर्ता निशांत, नोडल पदाधिकारी अभिनव भास्कर द्वारा संपूर्ण मतदान प्रक्रिया के लिए कर्मियों, पदाधिकारियों का आकलन किया जाएगा एवं आवश्यकतानुसार कर्मियों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी. तदनुसार सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को निर्वाचन कार्यों निमित कर्मियों का आकलन करते तत्संबंधी प्रतिवेदन अविलंब कार्मिक कोषांग को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. प्रशिक्षण कोषांग वरीय पदाधिकारी अपर समाहर्ता संजीव कुमार चौधरी एवं नोडल पदाधिकारी वरीय उप समाहर्ता शैल दासन ने कहा कि मतदान कर्मियों का सम्यक प्रशिक्षण कार्य संपन्न कराया जाएगा. समीक्षा के क्रम में इसके लिए आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया. सामग्री कोषांग वरीय पदाधिकारी प्रमोद कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी एवं नोडल पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्ता अमित कुमार ने कहा कि कोषांग द्वारा निर्वाचन प्रयोजनार्थ आवश्यक सामग्रियों की सम्यक व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी. इसके लिए संबंधित कोषांग को सामग्रियों के रख रखाव के लिए स्थल चयन करने एवं सभी कर्मियों के साथ बैठक करने का निर्देश दिया. वाहन कोषांग वरीय पदाधिकारी नगर आयुक्त प्रभात कुमार झा एवं नोडल पदाधिकारी जिला परिवहन पदाधिकारी सुजीत कुमार बरनवाल ने कहा कि कोषांग द्वारा निर्वाचन निमित वाहनों का आकलन एवं आवश्यकतानुसार इसकी उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों के आयोजन के लिए किया निर्देशित

कंप्यूटराइजेशन, कम्युनिकेशन प्लान कोषांग वरीय पदाधिकारी निशांत एवं नोडल पदाधिकारी अमित आनंद, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी को सभी मतदान केंद्रों पर वेब कास्टिंग के लिए इंटरनेट एवं विद्युत उपलब्धता का आकलन करते हुए तत्संबंधी प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. स्वीप कोषांग वरीय पदाधिकारी उप विकास आयुक्त संजय कुमार निराला एवं नोडल पदाधिकारी डीआरडीए निदेशक वैभव कुमार के कोषांग को अनवरत रूप से मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों के आयोजन के लिए निर्देशित किया. ईवीएम एवं वीवीपैट कोषांग वरीय पदाधिकारी अपर समाहर्ता संजीव कुमार चौधरी एवं नोडल पदाधिकारी वरीय उप समाहर्ता अभिषेक कुमार को निर्धारित दायित्वों को पूरी तत्परता से सम्यक निष्पादन के लिए निर्देशित किया. बैठक में निर्वाचक नामावली कोषांग, शिकायत निवारण कोषांग, वोटर हेल्पलाइन कोषांग, प्रेक्षक कोषांग, अर्धसैनिक बल कोषांग, एएमएफ कोषांग, कार्मिक कल्याण कोषांग, बज्र गृह एवं मतगणना कोषांग के कार्यों के संबंध में अवगत कराया गया एवं आवंटित कार्यों के सम्यक निर्वहन का निर्देश दिया. बैठक में उप विकास आयुक्त संजय कुमार निराला, नगर आयुक्त प्रभात कुमार झा, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार, अपर समाहर्ता निशांत एवं अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन संजीव कुमार चौधरी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel