13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चिकित्सक की शिथिलता पर स्पष्टीकरण का दिया निर्देश

चिकित्सक की शिथिलता पर स्पष्टीकरण का दिया निर्देश

विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान का डीएम ने किया निरीक्षण सहरसा. जिलाधिकारी वैभव चौधरी ने गुरुवार को जिला बाल संरक्षण इकाई के सौजन्य से संचालित विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान का निरीक्षण किया. निरीक्षण क्रम में जिलाधिकारी ने दी जा रही सुविधाओं का निरीक्षण किया. उन्होंने परिसर में संस्थापित सीसीटीवी के कार्यशीलता की जांच की व इस अवसर पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों से वार्तालाप क्रम में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर किए जा रहे कार्यों के संबंध में जानकारी ली एवं निर्धारित दायित्वों के सम्यक निर्वहन के लिए निर्देशित किया. विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान परिसर निरीक्षण क्रम में जिलाधिकारी ने पेयजल, अन्य मूलभूत सुविधा उपलब्धता का अवलोकन किया वआवश्यतानुसार आरओ संस्थापन का निर्देश दिया. उन्होंने आवासित बच्चों को उपलब्ध कराए जा रहे चिकित्सीय सुविधा के संबंध में जानकारी प्राप्त की. अभिलेखों की जांच की एवं इसके समुचित संधारण का निर्देश दिया. समीक्षा क्रम में यह तथ्य उभरकर सामने आया की आवासित बच्चों के स्वास्थ्य सम्बंधी जांच के लिए आवश्यतानुसार चिकित्सीय सुविधा प्रदान करने को लेकर चिकित्सक की प्रतिनियुक्त की गयी है. जिनके द्वारा वर्तमान में निर्धारित कार्य के सम्यक निर्वहन में शिथिलता बरती जा रही है. जिसको लेकर संबंधित चिकित्सक से कारण पृच्छा का निर्देश दिया एवं प्रतिनियुक्त चिकित्सक को आवंटित कार्य को पूर्ण तत्परता से निष्पादित करने का निर्देश दिया. जिलाधिकारी ने बच्चों को उपलब्ध कराई जा रही भोज्य सामग्रियों की गुणवत्ता की जांच की एवं विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान प्रबंधन को निर्धारित मेनू के अनिवार्य अनुपालन का निर्देश दिया. उन्होंने बच्चो के भार एवं ऊंचाई मापने वालों यंत्रों के क्रियाशीलता की जांच की. मौके पर सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई शैलेंद्र कुमार चौधरी एवं विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान समन्वयक टूशी कुमारी को संस्थान के विभागीय निदेशो के अनुरूप और उत्कृष्ट प्रबंधन के लिए निर्देशित किया. इस अवसर पर सिविल सर्जन, पुलिस उपाधीक्षक, उप निदेशक जनसंपर्क, सीपीओ, अध्यक्ष सीडब्ल्यूसी प्रेमशंकर झा, सदस्य शंकर कुमार, अश्विनी कुमार सहित अन्य संबंधित मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel