18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लाठी-डंडे से हमला कर किया घायल

लाठी-डंडे से हमला कर किया घायल

सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 13 निवासी चंदन कुमार पिता स्व विजेन्द्र झा पर जान से मारने की नीयत से हमला करने का मामला सामने आया है. सदर थाने में दिए आवेदन में पीड़ित ने बताया कि 26 सितंबर की शाम लगभग 5:30 बजे वह अपने खेत देखने के बाद लौट रहा था. इसी दौरान रखोल टोला वार्ड नंबर 10 डंगरहा पोखर के पास विरेन यादव, नारायण यादव, चज्जी यादव, कृष्ण यादव, कारी यादव, उगन यादव समेत कई अज्ञात लोगों ने लाठी-डंडे से हमला कर घायल कर दिया. हमलावरों ने गाली-गलौज करते हुए पुराने मुकदमे का केस वापस न लेने पर जान से मारने की धमकी दी, पीड़ित के अनुसार हमलावरों ने उनके पास से करीब 14 हजार रुपये नकद और 15 ग्राम का सोने का चैन भी छीन लिया. सूचना पर स्थानीय लोग जुटने पर हमलावर फरार हो गया पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. गोदाम में चोरी सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के झपड़ा डोला बायपास रोड स्थित गोदाम में 28 सितंबर की रात अज्ञात चोरों द्वारा चोरी का मामला सामने आया है. पीड़ित शंकर कुमार पंजियार ने बताया कि गोदाम उनकी पत्नी के नाम से संचालित है. चोरों ने छत का शेड तोड़कर गोदाम में रखे क्वांटर बैटरी, सिलेंडर, स्मार्ट एलएफ उपकरण, गेस सिलिंडर समेत लाखों रुपये मूल्य का सामान चोरी कर ली. घटना की जानकारी 21 सितंबर की सुबह हुई. पीड़ित ने चोरी को लेकर सदर थाना में मामला दर्ज कराया है. पीड़ित ने बताया कि करीब पांच लाख की चोरी हुई है. इससे पूर्व भी गोदाम में कई बार चोरी की घटना हो चुकी है. सदर पुलिस मामला दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई कर रही है. रुपये के लेनदेन में मारपीट सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के नरियार वार्ड नंबर 12 में रुपये के लेनदेन में मारपीट का मामला सामने आया है. नरियार वार्ड नंबर 12 निवासी सुजीत कुमार ने सदर थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. पीड़ित ने बताया कि छोटा बौआ ठाकुर के सैलून में बाल बनाने गया. बौआ ठाकुर पिछला बकाया मांगने लगा. मेरे द्वारा मना करने पर दुकान में मौजूद छोटा बौआ ठाकुर, जय ठाकुर, राजू हुसैन, लड्डू खां मिलकर गाली गलौज कर मारपीट करने लगा. मारपीट के दौरान पीड़ित गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसे लोगों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया. पीड़ित ने आरोपित द्वारा जेब से दो हजार रुपया छीनने का आरोप लगाया है. सदर पुलिस मामला दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई कर रही है. वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आने से अज्ञात शख्स की मौत सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के हटिया गाछी ढाला के पास जोगबनी से दानापुर जाने वाली वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आने से अज्ञात शख्स की मौत हो गयी. बताया जाता है कि सुबह करीब 6 बजे वंदे भारत ट्रेन मधेपुरा की ओर से आ रही थी. गेटमैन द्वारा ढाला गिरा दिया गया. इस दौरान अज्ञात अधेड़ शख्स पटरी से नहीं हटा. लोगों ने अधेड़ को हटाने की कोशिश की, लेकिन शख्स पटरी से नहीं हटा. इस दौरान तेज गति से आ रही वंदे भारत की चपेट में आ गया. करीब सौ मीटर तक शख्स पटरी पर घसीटाते रहा. शव के चिथडे उड़ गये. सूचना पर पहुंची सदर पुलिस व एफएसएल टीम ने साक्ष्य इक्ट्ठा किया. सदर पुलिस शव को कब्जे में लेकर अग्रतर कार्रवाई कर रही है. नाबालिग लड़की के मांग में जबरन सिंदूर डालने का आरोप सहरसा . सदर थाना के वार्ड नंबर 3 में 10 बर्षीय नाबालिग लड़की के मांग में जबरन सिंदूर डालने का मामला सामने आया है, जो इलाके में चर्चा बना हुआ है , बताया जाता है कि नाबालिग लड़की कोचिंग से पढ़कर आ रही थी कि सुनसान रास्ते में गांव का ही शोहदा ने लड़की के साथ छेड़छाड़ करने लगा व जबरन मांग में सिंदूर दे दिया, लड़की किसी तरह भागकर घर आयी तो लड़का भी पीछे पीछे नाबालिग लड़की के घर तक आ गया व जबरन लड़की को अपने साथ ले जाने लगा, और बोला कि लड़की से हमने शादी किया है. हल्ला होने पर आसपास के लोग व परिजनों ने लड़का को पकड़ लिया. इस दौरान लड़का पक्ष के लोग भी आ गये व जबरन लड़का को छुड़ा कर भगा दिया, दोनों पक्ष द्वारा समझौते का प्रयास किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel