पतरघट. काली पूजा के अवसर पर मंगलवार की रात जम्हरा काली स्थान में आयोजित आध्यात्मिक कार्यक्रम का उद्घाटन निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष वयोवृद्ध शिक्षाविद् महेंद्र नारायण सिंह एवं वर्तमान पैक्स अध्यक्ष प्रिंस कुमार सिंह द्वारा संयुक्त रूप से फीता काट कर किया गया. इस दौरान अपने उद्घाटन संबोधन में वर्तमान पैक्स अध्यक्ष ने कहा कि आयोजित काली मेला जम्हरा में सदियों काल से ग्रामीणों के सहयोग से होता आ रहा है तथा यह काली मंदिर जम्हरा के अलावा इस इलाके के लोगों का आस्था और श्रद्धा से जुड़ा हुआ है. लोगों की मान्यता है कि यहां मां काली साक्षात विराजमान हैं, जो भी भक्त सच्चे मन से यहां पूजा आराधना करते हैं, उनकी हरेक मनोकामना माता जरूर पूरा करती हैं. मेला में आयोजित कृष्ण लीला में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पैक्स अध्यक्ष ने सभी मौजूद लोगों से अपील की. मौके पर रणधीर सिंह वीडियो साहब, रामकुमार सिंह, पांडव सिंह, मंटून सिंह, बसंत सिंह, अजित सिंह, राजा जी, दीपक पटेल, संतोष सिंह सहित समस्त ग्रामवासी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

