12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ठंढ़ शुरू होते ही फूलो से सज रहा घर

ठंढ़ शुरू होते ही फूलो से सज रहा घर

सर्दियों में गुलजार हुआ फूल पौधों का कारोबार सहरसा. सर्दी के मौसम आते ही फूल पौधे अलग ही रंग लेकर आते हैं एवं घरों को रौनक में चार चांद लगाते हैं. इस मौसम में गुलाब, गेंदा, गुलदाउदी से लेकर डहलिया के साथ कई पौधों घरों की शोभा बढ़ाते हैं. जिसे देखते इसकी इन दिनों डिमांड भी काफी बढ़ गयी है. लोग इसे नर्सरी या घुमंतू फूल वाले से खरीद कर घर की क्यारियो, बाउंड्री वॉल के किनारे, छत के गमलों, बर्तन या बॉक्स में लगाकर घर की सुंदरता बढ़ा रहे हैं. लोगों के बीच बागवानी को लेकर बढ़ी रुचि के चलते जिले में फूल पौधों का कारोबार काफी बढ़ा है. अब सड़कों के किनारे भी ऐसे कारोबार फल फूल रहे हैं एवं अच्छी आमदनी भी कर रहे हैं. घुमंतू फूल बेचने वाले पहुंचते हैं घर-घर कोसी इलाके में ठंड के शुरुआत के साथ ही जिले विभिन्न इलाकों में सिर पर टोकरी में ठंड में मिलने वाले पौधों को लेकर घुमंतू फूल वाले घूमने लगे हैं. हर रोज सुबह सवेरे वे फूलों की टोकरी शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक में बेचने निकल पड़ते हैं. ठंड के पौधों के लिए वे सितंबर से तैयारी शुरू कर देते हैं. सर्दियां शुरू होते ही इन फूलों के पौधों की डिमांड बढ़ गयी है. ठंड के मौसम में फूलों के साथ-साथ शो प्लांट्स इंडोर, आउटडोर की भी लोग खरीदारी करते हैं. लोग गेंदा, गुलदाउदी व गुलाब के पौधे खरीदने ज्यादा कर रहे हैं. पौधे लगाने का महीना है नवंबर व दिसंबर बदलते मौसम के साथ जिले में जहां फूल पौधों का कारोबार गुलजार होने लगा है. वहीं इसके शौकीन नर्सरी पहुंच कर खरीदारी करने लगे हैं. माना जाता है कि नवंबर, दिसंबर व जनवरी का महीना पौधे लगाने के लिए बिल्कुल सही समय होता है. जबकि फरवरी मार्च तक आशियाना व बगीचा गुलाब, गेंदा, डहलिया व ट्यूलिप जैसे फूलों की खुशबू से महकने लगता है. यही वजह है कि फूलों के शौकीन अपनी बगिया व घर को सजाने की तैयारी कर रहे हैं. फूल विक्रेताओं का कहना है कि इस मौसम में ना सिर्फ फूलों के पौधे बल्कि सजावटी पौधों के साथ वायु प्रदूषण को कम करने वाले इंडोर एवं औषधीय पौधों की भी मांग बढ़ गयी है. गेंदा, गुलाब, डहेलिया, गुलदाउदी की मांग शीत ऋतु में फूलों की नयी नयी वैराइटी आने के कारण इसकी बिक्री बढ़ गयी है. जिले के नर्सरियों में लोगों को बागवानी सजाने के लिए तरह तरह के फूल पौधों को खरीदते देखा जा सकता है. गेंदा, गुलाब, डहेलिया की डिमांड ज्यादा है. इनमें गेंदा 15 से 20 रूपये, गुलदाउदी 30 से 50 रूपये, अरहुल 30 से 40 रूपये, गुलाब 60 से 80 रूपये, शो प्लांट्स 60 से 120 रूपये, सदाबहार 40 से 45 रूपये प्रति पौधा की जमकर बिक्री हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel