सहरसा . जनता दल यू जिला मुख्य प्रवक्ता डॉ मो लुतफुल्लाह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने छात्र एवं छात्राओं के हित के लिए ऐतिहासिक कार्य किया है. बिहार सरकार ने सभी प्राथमिक, मध्य व माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा 1 से 10 तक पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के लिए पठन-पाठन में सहयोग देने के लिए मुख्यमंत्री बालक-बालिका छात्रवृत्ति योजना के तहत मिलने वाली स्कॉलरशिप की राशि बढ़ा दी है. अब पहली से चौथी कक्षा तक के छात्रों को पहले की तरह छह सौ रुपये की बजाय 12 सौ रुपये मिलेंगे, पांचवीं व छठी कक्षा की बच्चियों को 24 सौ रुपये व सातवीं से दसवीं कक्षा तक की बच्चियों को 36 सौ रुपये छात्रवृत्ति दी जायेगी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में सभी क्षेत्रों में ईमानदारी के साथ चौहुमुखी विकास हो रहा है. इस विकास की लकीर को कोई दूसरा मुख्यमंत्री छोटा नहीं कर सकता. रहती दुनिया लोग उन्हें याद करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

