20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रजिस्ट्रेशन, मशीन संचालन व सोनोग्राफी रिपोर्ट से संबंधित दस्तावेजों की हुई जांच

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बुधवार को सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न अल्ट्रासाउंड केंद्रों की औचक निरीक्षण किया.

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल क्षेत्र में किया औचक निरीक्षण

सिमरी बख्तियारपुर. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बुधवार को सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न अल्ट्रासाउंड केंद्रों की औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान टीम ने रजिस्ट्रेशन, मशीन संचालन, मरीजों के अभिलेख तथा सोनोग्राफी रिपोर्ट से संबंधित दस्तावेजों की गहन पड़ताल की. जानकारी के मुताबिक, बुधवार डीआईओ डॉ कुमार विवेकानंद ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आशीष कुमार के साथ अल्ट्रासाउंड केंद्रों की जांच की. अधिकारी ने केंद्रों पर कार्यरत तकनीशियनों से पूछताछ की और अल्ट्रासाउंड मशीन के रखरखाव से जुड़े अभिलेखों की जांच की. टीम ने यह भी सुनिश्चित किया कि किसी केंद्र पर भ्रूण लिंग जांच प्रतिबंध कानून का उल्लंघन न हो. डीआईओ डॉ कुमार विवेकानंद ने कहा कि अल्ट्रासाउंड केंद्रों की नियमित जांच का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि जांच कार्य पूरी पारदर्शिता और विधिक प्रावधानों के अनुसार हो. उन्होंने कहा कि विभाग समय-समय पर ऐसी कार्रवाई करता रहेगा, ताकि स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता बनी रहे. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आशीष कुमार ने कहा कि सभी केंद्रों को निर्धारित मानकों के अनुरूप संचालन करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि लापरवाही पाए जाने पर संबंधित केंद्रों पर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel