तीन भर सोना, दो किलो चांदी के जेवरात सहित 40 हजार नकद भी जलकर हुआ नष्ट प्रतिनिधि, सहरसा नगर निगम क्षेत्र के सहरसा बस्ती वार्ड 28 में गैस सिलिंडर के रिसाव से बुधवार दोपहर मो सहबूब के घर लगी आग से लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गयी. वहीं घर में रखे 40 हजार रुपये भी जलकर नष्ट हो गये. अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी कन्हाई यादव ने बताया कि बुधवार को दिन के एक बजे के बाद अग्निशमन विभाग को सहरसा बस्ती वार्ड 28 में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई. तत्काल अग्निशमन वाहन को मौके पर भेजा गया व आग पर काबू पाया गया, लेकिन इससे पहले स्थानीय लोगों के द्वारा भी आग बुझाने का भरपूर प्रयास किया गया. उन्होंने बताया कि आग से घर में रखा लगभग सभी सामान जलकर नष्ट हो गया है. पीड़ित मो सहबूब ने बताया कि गैस सिलिंडर में विस्फोट होने से पूरे घर में आग लग गयी. जिससे जान माल का नुकसान तो नहीं हुआ, लेकिन घर में रखा सभी सामान जलकर पूरी तरह नष्ट हो गया. उन्होंने बताया कि इस घटना में तीन भर सोना व दो किलो चांदी के जेवरात सहित फ्रीज, गोदरेज, दीवान व घर के सभी अन्य सामान जलकर नष्ट हो गया. साथ ही गोदरेज में रखा 40 हजार नकद रुपये भी जलकर नष्ट हो गया. उन्होंने बताया लगभग 10 लाख से अधिक की संपत्ति नष्ट हुई है. फोटो – सहरसा 24 – घर का जला समान
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है