सोनवर्षाराज. आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा बिहार प्रदेश संगठन व किसान मोर्चा ने संगठन को सशक्त बनाने को लेकर जिला स्तरीय व मंडल स्तरीय किसान मोर्चा कमेटी का गठन किया. जिसमें किसान मोर्चा संगठन प्रभारी के रूप में गौतम सिंह को सहरसा जिला प्रभारी मनोनीत किया गया. नवमनोनीत जिला प्रभारी गौतम सिंह ने अपनी नियुक्ति पर प्रदेश नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा कि मुझे जो जिम्मेदारी दी गई है. उसे पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ निभाऊंगा. किसान मोर्चा किसानों की आवाज के अलावा आने वाले विधानसभा चुनाव में संगठन को मजबूत करने और किसानों के मुद्दों को प्राथमिकता देने के लिए मैं पूरी ताकत से काम करूंगा. इनके मनोनयन पर किसान मोर्चा के नवमनोनित जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

