दो प्रखंड के लोगों की पहली पसंद गौतम तो एक में गूंजेश्वर ने बनायी थी बढ़त
सत्तरकटैया. महिषी विधानसभा चुनाव में जमकर वोटों की बारिश हुई. पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर मतदान किया. बिहार सरकार का जीविका से जुड़ी महिलाओं के खाते में दस हजार की दी गयी राशि का असर देखने को मिला. फिर भी सत्ताधारी दल के प्रत्याशी से लोगों की नाराजगी देखी गयी और जनता ने उसे पराजित कर नये चेहरे को अवसर दिया है. महिषी विधानसभा चुनाव में जो मत डाले गये, उस आंकड़े से प्रतीत होता है कि दो प्रखंड नवहट्टा व सत्तरकटैया के लोगों की पहली पसंद राजद के नवचयनित विधायक प्रो गौतम कृष्ण रहे. जनता इस क्षेत्र में परिवर्तन चाहती थी. वहीं एक प्रखंड महिषी के मतदाताओं ने गूंजेश्वर साह को ही अधिक पसंद किया है. वह परिवर्तन के मूड में नहीं थी. नवहट्टा प्रखंड में कुल मतदाताओं की संख्या एक लाख छह हजार 67 थी. जिसमें 70399 मत डाले गये. प्रो गौतम कृष्ण को 34308 व गूंजेश्वर साह को 29213 मत मिला. इस प्रखंड से गौतम कृष्ण ने 5095 मत से बढ़त बनायी.पोस्टल बैलेट में भी गौतम कृष्ण पहली बने पसंद
सत्तरकटैया प्रखंड में कुल मतदाताओं की संख्या एक लाख चार हजार 209 थी. जिसमें 78,861 मत डाले गये. गौतम कृष्ण को 37,778 व गूंजेश्वर साह को 32487 मत मिला. इस प्रखंड में भी गौतम कृष्ण को गूंजेश्वर साह से 5291 मत अधिक मिला. महिषी प्रखंड में कुल मतदाताओं की संख्या 76,996 है. जिसमें 52,865 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया. गौतम कृष्ण को 21045 व गूंजेश्वर साह को 27622 मत प्राप्त हुआ. इस प्रखंड में गूंजेश्वर साह ने 6577 मत से बढ़त बनायी. वहीं पोस्टल बैलेट की बात करें तो इसमें भी गौतम कृष्ण पहली पसंद बने. पोस्टल बैलेट की वोट में गौतम कृष्णा को 506 मत तथा गूंजेश्वर साह को 273 मत मिला. गौतम कृष्ण 233 मतों से आगे रहे. नवहट्टा व सत्तरकटैया प्रखंड में गौतम कृष्ण व महिषी प्रखंड में गूंजेश्वर साह का दबदबा बना रहा. दो प्रखंड के अधिकांश लोगों का पहली पसंद गौतम कृष्ण तथा एक प्रखंड में गूंजेश्वर साह रहे. मालूम हो कि गूंजेश्वर साह महिषी विधानसभा क्षेत्र से दो बार विधायक रह चुके हैं. वहीं गौतम कृष्ण को पहली बार विधायक चुना गया है.पार्टी समर्थकों ने गौतम की जीत पर जताया हर्ष
महिषी. महिषी विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी व नवहट्टा के पूर्व बीडीओ गौतम कृष्ण की जीत से प्रखंड क्षेत्र के लोगों में हर्ष का माहौल बना है. गौतम की जीत पर समाजसेवी सह संवेदक अतहर अली, भेलाही मुखिया प्रतिनिधि मो हयातुल्ला, पंसस द्वय क्यामूल हक, मनोवर पंचायत के पूर्व मुखिया सगीर आलम, पार्टी के वरिष्ठ नेता अख्तर हुसैन, तेलवा पश्चिमी के पंसस मो रुहुल्ला, पूर्व पैक्स अध्यक्ष घोघर अली, नगर परिषद के पूर्व पार्षद व जेपी सेनानी फूल हसन, मसलेउद्दीन, मकबूल अहमद, मो शुभान सहित अन्य ने प्रसन्नता व्यक्त करते साधुवाद दिया है. लोगों ने भरोसा जताते कहा कि क्षेत्र की जनता ने जाति धर्म की दीवार को लांघ गौतम के समर्थन में मतदान किया. गौतम की सूझबूझ व प्रशासनिक अनुभव से कोसी से संतप्त इलाके में विकास कार्य को गति मिलेगी व सामाजिक सौहार्द बना रहेगा. कार्यालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

