19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महिलाओं ने किया प्रदर्शन

आज तक राशि प्राप्त नहीं हुई जब वह पुनः उसके घर पहुंचे तो सभी नामजद आरोपित घर छोड़कर फरार हो चुके थे.

सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत भटौनी पंचायत के भटपुरा गांव की करीब 30 महिलाओं से ऋण दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी कर लिए जाने का मामला सामने आया है.मामले का खुलासा तब हुआ जब नॉन बैंकिंग के कर्मी द्वारा ऋण की वसूली की मांग की गई.बुधवार को सभी पीड़ित महिलाओं ने अनुमंडल कार्यालय पहुंचकर विरोध प्रदर्शन करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी सहित वरीय पदाधिकारी को आवेदन देकर दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है.इस दौरान प्रदर्शन कर रही महिला कविता देवी , रिंकू देवी , अनीता देवी , बुधनी देवी , सुलेखा देवी , रत्ना देवी , सोनी देवी , राजकुमारी देवी , कंचन देवी सहित अन्य महिलाओं ने कहा कि गांव के ही मालती देवी उर्फ भावना देवी और चंद किशोर पासवान ने सभी महिलाओं को ऋण दिलवाले के नाम पर फरवरी माह में ही सभी से फोटो आधार कार्ड पैन कार्ड और दो – दो हजार रुपए लेकर चला गया. जब काफी दिन जीत जाने के बाद ऋण की राशि प्राप्त नहीं हुई तो सभी लोग उसके घर पहुंचे जहां उसे कुछ ही दिन में ऋण की राशि प्राप्त हो जाने की बात कह कर लौटा दिया गया.बावजूद आज तक राशि प्राप्त नहीं हुई जब वह पुनः उसके घर पहुंचे तो सभी नामजद आरोपित घर छोड़कर फरार हो चुके थे. सोमवार को नन बैंकिंग कंपनी से एक व्यक्ति उन सब के घर पहुंच कर ऋण की किस्त की मांग करने लगा जब महिलाओं ने कहा कि उन्हें अब तक कोई ऋण प्राप्त हुआ ही नहीं तो किस बात का किस्त दें.जिस पर नन बैंकिंग के कर्मी ने बताया कि आप लोगों के द्वारा ऋण लिया गया है और उसका किस्त शुरू हो चुका है.वहीं प्रदर्शन कर रहे हैं महिलाओं ने बताया कि गांव के ही मालती देवी और चंद किशोर पासवान द्वारा उन सभी महिलाओं से ऋण दिलाने के नाम पर एक सादे कागज पर अंगूठा और फोटो आधार कार्ड ले लिया था और उसी के द्वारा फर्जी तरीके से उन सभी महिलाओं के नाम से ऋण उठा लिया हैं.दिए आवेदन में पीड़ित महिलाओं ने दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel