10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आग से चार घर जले, बुझाने में तीन सदस्य आंशिक रूप से जख्मी

सौरबाजार थाना के अग्निशमन वाहन मौके पर पहुंच आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहा था.

अग्निशमन दल ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू सहरसा अनुमंडल अग्निशमन विभाग द्वारा आग से जागरूकता को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इससे आग लगने की घटनाओं में कमी तो आयी है. लेकिन आज भी लोग पूरी तरह सावधानी नहीं बरत रहे हैं. जिससे आग लगने की घटनाएं हो रही है एवं लोगों के आशियाने जलकर राख हो रहे हैं. वहीं मंगलवार की संध्या पतरघट थाना क्षेत्र के फोरसाहा वार्ड नंबर 16 पंचायत गोलमा में आग लगने की सूचना पर अनुमंडल अग्निशमन विभाग द्वारा तत्काल वाहन भेज आग पर काबू पाया गया. जिला अग्निशमन पदाधिकारी के नेतृत्व में सहायक अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी मनोज कुमार, प्रधान अग्निक प्रदीप कुमार तिवारी, अग्निक चालक राजेश रंजन, अरविंद कुमार, अमित कुमार साह, राम कुमार, रतन कुमार, सनोज कुमार, सिंपल कुमारी, खुशबू कुमारी, गायत्री पूजा, स्मृति सुमन, कुंदन कुमार एक बड़ी वाटर टेंडर एवं दो छोटी वाहन के साथ घटनास्थल के लिए प्रस्थान किया. इससे पूर्व सौरबाजार थाना के अग्निशमन वाहन मौके पर पहुंच आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहा था. अनुमंडल अग्निशमन वाहन ने घटनास्थल पर पहुंच आग पर पूरी तरह काबू पाया. सहायक सहायक अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि पटना कंट्रोल रूम से आग लगने की सूचना मिलते ही अग्निशमन दल घटना स्थल के लिए रवाना हो गया. पहुंचने पर देखा कि बांस फूस एवं करकटनुमा घरों में आग लगी हुई है. तत्क्षण कर्मियों द्वारा आवश्यक उपकरण लगाकर अग्निशमन कार्य शुरू किया गया. कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. आग बुझाने के दौरान घर के सदस्य वीरेंद्र कुमार, अजीत शर्मा, विद्यानंद शर्मा आंशिक रूप से जल गये. जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में दिखाया गया. उन्होंने बताया कि आग से चार घर बांस फूस एवं करकटनुमा, एक सीएनजी टेंपो, एक मोटरसाइकिल, अनाज, बर्तन, कपड़ा, फर्नीचर, जेवर, घर का सारा सामान जल गया. जानमाल की क्षति नहीं हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel