बांका/रजौन. रजौन प्रखंड के धनसार गांव में केके कतरिया नदी किनारे शिव मंदिर के आधारशिला रखी गयी. धनसार के ग्रामीणों ने रविवार को पूजा अर्चना के बाद वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच शिव मंदिर के निर्माण का कार्य प्रारंभ किया. ग्रामीण पवन कुमार राव, पूर्व वार्ड सदस्य अनिल यादव, जगदीश यादव, बद्रीनारायण यादव, चुन्नी राव, अजय यादव, शंकर राव, शंभू यादव आदि ने बताया पार्वती का मंदिर निर्माणाधीन है और निर्माणाधीन उक्त मंदिर के सामने शिव मंदिर निर्माण के लिए पूजा अर्चना कर कार्य आरंभ कर दिया गया है, मंदिर का निर्माण समाज के सहयोग से कराया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है