15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने महिलाओं को दिया 33 प्रतिशत आरक्षण का लाभः डॉ तारानंद सादा

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने महिलाओं को दिया 33 प्रतिशत आरक्षण का लाभः डॉ तारानंद सादा

सहरसा . जिला कांग्रेस कार्यालय में मंगलवार को भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गांंधी का 80वांं जयंती समारोह जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार झा की अध्यक्षता में मनायी गयी. कांग्रेस नेता व कार्यकर्ताओं ने उनके तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस सदस्य डॉ तारा नंद सादा ने कहा कि राजीव जी आधुनिक भारत के निर्माता थे. जिन्होंने कंप्यूटर में क्रांति सहित देश के नवयुवकों को 18 साल पर मताधिकार का अधिकार, महिलाओं को 33 प्रतिशत का आरक्षण, महात्मा गांघी के ग्राम स्वराज योजना एवं भारत को 21वीं सदी में खुशहाल देश का सपना दिखाया था. इतना ही नहीं उन्होंने भारत को विश्व में देश की अर्थ व्यवस्था सहित इलेक्ट्रॉनिक व विज्ञान प्रोद्योगिकी में लोहा मनवाया. जयंती समारोह में एनएसयूआई के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं वरीय नेता केशर कुमार सिंह, प्रदेश डिलीगेट राम सागर पाण्डेय, मो नईम उद्दीन, वरीय उपाध्यक्ष व मीडिया प्रभारी कुमार हीरा प्रभाकर, मनोज कुमार मिश्र, चमक लाल यादव, उत्तर बिहार मुसहर समाज अध्यक्ष प्रेम लाल सादा, सतेंद्र प्रसाद जायसवाल, प्रदेश युवा सचिव सुदीप कुमार सुमन, महिला जिलाध्यक्ष रेखा झा, प्रतिभा सिंह, रूबी देवी, मो महाताब आरिफ, अनिल कुमार मिस्त्री, प्रो शहरोज आलम, मो साकिर हुसैन, दीवाकांत गिरी, नगर अध्यक्ष बीरेंद्र पासवान, भरत झा, बैधनाथ झा, संजय यादव अमीन, सुनील कुमार झा, मन्नू कुमार झा, सियाचरण सादा, राम प्रवेश सादा, सुधाकर श्रीवास्तव, बेचन पासवान, राजा पासवान, मो गयासुद्दीन खान, राहुल कुमार, देवकी देवी, पविया देवी, समरी देवी, पार्वती देवी, रुआ देवी, उमेश यादव, दिवांशु कुमार, रवि कुमार, मनीष कुमार सहित अन्य ने श्रद्धांजलि अर्पित किया. भारत में सूचना क्रांति के जनक के रूप में जाने जाते हैं पूर्व प्रधानमंत्रीः प्रधानाचार्य सहरसा . देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी की जयंती पर एमएलटी कॉलेज में शिक्षक संघ के सचिव डॉ संजीव कुमार झा के संचालन एवं प्रधानाचार्य प्रो डॉ पवन कुमार की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. प्रधानाचार्य ने सभा को संबोधित करते कहा कि राजीव गांधी भारत में सूचना क्रांति के जनक माने जाते हैं. देश के कंप्यूटराइजेशन एवं टेलीकम्युनिकेशन क्रांति का श्रेय उन्हें जाता है. स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं में महिलाओं को 33 प्रतिशत रिजर्वेशन दिलवाने का काम उन्होंने किया. शिक्षक संघ सचिव डॉ संजीव कुमार झा ने बताया कि मतदाता की उम्र 21 वर्ष से कम करके 18 वर्ष तक के युवाओं को चुनाव में वोट देने का अधिकार राजीव गांधी ने दिलाया. मौके पर डॉ मयंक भार्गव, डॉ विवेक कुमार, डॉ अभिषेक नाथ, प्रो धनंजय यादव, प्रो स्मिता झा सहित अन्य शिक्षकों ने अपने विचार रखे. धन्यवाद ज्ञापन प्रो शिंकू आनंद ने किया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें