सत्तरकटैया . बिहरा थाना क्षेत्र के सहरसा-सुपौल मुख्य मार्ग पर मनहारा पुल के पास बेखौफ अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर एक निजी स्कूल के क्लर्क से 25 हजार नगदी लूट ली. घटना की जानकारी पीड़ित द्वारा बिहरा पुलिस को दी गयी. मौके पर पुलिस पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी. मिली जानकारी के अनुसार सुपौल जिला स्थित परसरमा गांव में पाटलिपुत्रा सेंट्रल स्कूल खुला है. इस स्कूल में सिहोल निवासी नित्यानंद मिश्र क्लर्क का काम करता है. बुधवार को वह स्कूल से पैसा लेकर लौट रहा था. मनहारा पुल के पास जैसे ही पहुंचा कि पीछे से ओवरटेक कर तीन बदमाशों ने हथियार का भय दिखाकर 25 हजार नगदी लूट ली और भाग गया. इस घटना की जानकारी पीड़ित ने बिहरा पुलिस को दी. मौके पर पुलिस ने पहुंचकर छानबीन शुरू की. लेकिन अभी तक अपराधी पकड़ा नहीं गया है. इस मामले में पूछने पर थानाध्यक्ष संतोष कुमार निराला ने बताया कि नित्यानंद मिश्र के आवेदन पर अज्ञात अपराधियों पर प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. देसी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार सत्तरकटैया . बिहरा पुलिस ने बेला बगरौली गांव में छापेमारी कर 12 लीटर देसी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष संतोष कुमार निराला ने बताया कि घनश्याम शर्मा को 12 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. जिसे न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है