20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रेल डाक सेवा सहरसा का आईसीएच के रूप में विस्तार कार्यक्रम आज

रेल डाक सेवा सहरसा का आईसीएच के रूप में विस्तार कार्यक्रम आज

सहरसा . भारतीय डाक विभाग द्वारा रेल डाक सेवा सहरसा का आईसीएच के रूप में विस्तार किया जा रहा है. जिसका उद्घाटन डाक महाध्यक्ष पूर्वी प्रक्षेत्र भागलपुर मनोज कुमार द्वारा सोमवार को किया जायेगा. जानकारी देते प्रमंडलीय डाक अधीक्षक मनोज कुमार ने आईसीएच विस्तार कार्यक्रम के उद्घाटन अधीक्षक रेल डाक सेवा एनबी प्रमंडल बरौनी अरूण कुमार मंडल की उपस्थिति में सोमवार को होगी. उन्होंने कहा कि इस सेवा के विस्तार से पूरे सहरसा प्रमंडल के सहरसा, सुपौल, मधेपुरा जिला वासियों को सभी तरह के डाक प्राप्ति अत्यंत कम समय में होगी. ……………………………………………………………………………… शराब तस्कर सहित एक वारंटी गिरफ्तार महुआ बाजार . सोनवर्षाराज प्रखंड अंतर्गत बसनही थाना क्षेत्र के मंगवार निवासी गुलाबचंद सादा के पुत्र विजेन सादा को गुप्त सूचना के आधार पर 9 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया. वहीं एक वारंटी बलिया निवासी कारेलाल ऋषिदेव के पुत्र रमेश ऋषिदेव को गिरफ्तार किया गया. इस बाबत बसनही थाना अध्यक्ष संतोष कुमार निराला ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अपराधी को विधिसम्मत कार्यवाही करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. वारंटी को भेजा जेल महिषी. जलई ओपी क्षेत्र के शंकरपुर टोला शंकरथुआ निवासी वारंटी गांधी यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया. ओपी अध्यक्ष ममता कुमारी के निर्देश पर एसआई अमित कुमार की अगुवाई में पुलिस बल के जवानों ने घेराबंदी कर वारंटी को निजी आवास से गिरफ्तार किया. अंग्रेजी शराब व नशीली दवा सहित तीन गिरफ्तार सत्तरकटैया . बिहरा थाना क्षेत्र के बिहरा बेसिक स्कूल के पास पुलिस ने एक ढाबा (होटल ) में छापेमारी कर एक बोतल अंग्रेजी शराब व सात बोतल नशीली दवा सहित तीन व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष निवास कुमार ने बताया कि होटल मालिक शशि कुमार उर्फ भोला, अरूण कुमार एवं मधेपुरा के शास्वत कुमार को गिरफ्तार किया गया है. शशि और अरूण कुछ दिन पूर्व ही जेल से निकला था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel