बनमा ईटहरी. कार्यपालक सहायकों के स्थानीयकरण एवं लंबित मांगों को लेकर प्रखंड में कार्यरत सभी कार्यपालक सहायकों ने बुधवार को काला पट्टी लगाकर काम करते सरकार के प्रति नाराजगी व्यक्त की. नाराजगी व्यक्त कर कार्यपालक सहायक पिंटू कुमार, हेमंत कुमार, रमण कुमार, विनीत कुमार एवं प्रखंड व अंचल के अन्य कार्यालय में कार्यरत कार्यपालक सहायक ने कहा कि बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ आह्वान पर समस्त राज्य में विरोध प्रदर्शन जारी है. कई बार राज्य संघ द्वारा नियमित एवं लंबित मांगों के लिए बिहार सरकार एवं बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन पटना को पत्राचार किया गया. लेकिन कार्यपालक सहायकों को सिर्फ आश्वासन देकर ठगने का कार्य पिछले कई दफा से किया जा रहा है. सरकार द्वारा सिर्फ अन्य विभाग के अन्य पद धारकों का मानदेय दोगुना हो रहा है. लेकिन कार्यपालक सहायक जो हर विभाग में दिनरात मेहनत कर रहा है उनको दरकिनार किया जा रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

