सिमरी बख्तियारपुर. बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ के आह्वान पर कार्यपालक सहायक अपनी लंबित मांगों को पूरा कराने को लेकर चरणबद्ध आंदोलन शुरू कर चुके हैं. इसी कड़ी में बुधवार से कार्यपालक सहायक काला पट्टी लगाकर काम का बहिष्कार कर रहे हैं. इस आंदोलन को लेकर जिला इकाई उपाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि राज्य संघ द्वारा बार-बार मुख्यमंत्री एवं बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन पटना को अवगत कराया गया, लेकिन अब तक मांगों पर विचार नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि कार्यपालक सहायकों को सिर्फ आश्वासन देकर बैठक दर बैठक टालने का काम हो रहा है. संघ का आरोप है कि सरकार अन्य विभागों के पदाधिकारियों का मानदेय बढ़ा रही है. लेकिन कार्यपालक सहायकों की उपेक्षा की जा रही है. मांग पूरी नहीं होने से नाराज कार्यपालक सहायकों ने काला पट्टी लगाकर कार्य का बहिष्कार शुरू कर दिया है. संघ का कहना है कि कार्यपालक सहायक एवं आईटी मैनेजर की बदौलत ही देश में डिजिटलीकरण को सफल बनाया जा रहा है. इसके बावजूद सरकार व संबंधित विभाग चुनाव एवं आचार संहिता से पूर्व बैठक कर उनकी लंबित मांगों को पूरा नहीं कर रही है. कार्यपालक सहायकों ने चेतावनी दी कि उनकी मांगों को शीघ्र पूरा नहीं किया गया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा. मौके पर संजीत कुमार, अमित कुमार झा, राकेश कुमार, अमरेंद्र कुमार गुप्ता, मोनिका कुमारी सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

