11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नव वर्ष को देखते उत्पाद विभाग की छापेमारी तेज

नव वर्ष को देखते उत्पाद विभाग की छापेमारी तेज

88 लीटर विदेशी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार सहरसा. नव वर्ष में नशे की खपत को देखते हुये तस्कर इन दिनों बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब सहित अन्य तरह के नशे के उत्पाद जुटाने में जुटे हैं. लेकिन उत्पाद विभाग लगातार इनके मंसूबे पर पानी फेरने में जुटा है. जिससे छोटे व बड़े तस्कर पकड़े जा रहे हैं. उत्पाद विभाग इसे देखते लगातार कार्रवाई में जुटा है. जिससे तस्करों में बैचेनी है. जांच के दौरान तस्कर सहित पीने वाले गिरफ्तार किये जा रहे हैं. इस कड़ी में शुक्रवार देर संध्या उत्पाद विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते एक शराब तस्कर सहित बड़ी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया गया है. उत्पाद निरीक्षक मद्यनिषेध संजीव कुमार ठाकुर ने बताया कि शुक्रवार की देर संध्या सदर थाना क्षेत्र के न्यू कॉलनी में शराब का भंडारण करते एक तस्कर को 70 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है. उन्होंने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर न्यू कॉलोनी में एक खाली जमीन पर स्टॉक कर रहे रिफ्यूजी कॉलनी वार्ड पांच निवासी तस्कर अरविंद यादव उर्फ आर्यन यादव को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही मौके पर से 239 विदेशी शराब की बोतल कुल 70.17 लीटर शराब बरामद किया गया है. उन्होंने कहा कि तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. वहीं कहरा प्रखंड के मुरली बसंतपुर में छापेमारी के दौरान 18 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है. तस्कर मौके से फरार होने में सफल रहा. जबकि विधि विरुद्ध एक बच्चा मौके पर पाया गया. उन्होंने कहा कि विभाग एवं जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में आगामी नव वर्ष को देखकर सघन छापेमारी की जा रही है. जिससे शराब तस्कर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके. छापेमारी में एएसआई बौआ लाल, एएसआई अविनाश कुमार सहित अन्य उत्पाद बल शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel