19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच सौ वृद्धजनों व दिव्यांगजनों के बीच किया जायेगा उपस्कर वितरण

पांच सौ वृद्धजनों व दिव्यांगजनों के बीच किया जायेगा उपस्कर वितरण

वायोश्री योजना के तहत चयनित 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले वृद्धजनों के बीच सहायक उपकरण का हुआ वितरण सहरसा . कोसी क्षेत्रीय विकलांग, विधवा, वृद्ध कल्याण समिति, आसरा केंद्र द्वारा सोमवार को सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्रालय दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की ओर से वायोश्री योजना के तहत चयनित व परीक्षित 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले वृद्धजनों के बीच उनके सहायक उपकरण का वितरण किया गया. बीटीई बीटीई एचएड-डिजिटल श्रेणी, क्रेफिकल कॉलर लचीला प्रकार, कमोड के साथ कुर्सी, बैसाखी एक्सिला मीडियम, बड़ा, फोल्डेबल वॉकर, घुटने का ब्रेस-आरएलओएफ22, नालीदार बॉक्स के साथ लुम्बो सैक्रल बेल्ट, सिलिकॉन कुशन, स्पाइनल सपोर्ट, टेट्रापॉड, ट्राइपॉड सिक्स, वॉकिंग स्टिक, वॉकिंग स्टिक एडजस्टेबल, व्हील चेयर फोल्डिंग स्टैंडर्ड मॉडल वयस्क आकार, कमोड के साथ व्हील चेयर का वितरण 275 वृद्धजनों के बीच किया गया. लगभग 30 लाख रुपये मूल्य का उपस्कर निशुल्क वितरण किया जा रहा है. वितरण समारोह का उद्घाटन संस्थान अध्यक्ष मोहन कुमार, डॉ शुभम कुमार, डॉ आदर्श आशु, संस्थान कोषाध्यक्ष दिलिप कुमार साह, आसरा केंद्र प्रभारी उमेश कुमार शर्मा, शिविर जिला प्रभारी सुनील कुमार ठाकुर, संयुक्त सचिव मो मुस्लिम ने किया. इस अवसर पर संस्थान प्रधान टेकनिशियन शिवराम शर्मा, पुनम देवी, शत्रुध्न साह, रजनीश कुमार, क्षेत्रीय कार्यकर्ता रौशन चोधरी, शिवशंकर झा ने सहयोग प्रदान किया. संस्थान अध्यक्ष मोहन कुमार ने जानकारी दिया कि संस्थान द्वारा जिला में वृद्धजनों का पंचायत स्तर पर जांच एवं परीक्षण का कार्य किया जा रहा है. लगभग पांच सौ वृद्धजनों एवं दिव्यांगजनों के बीच आवश्यक उपस्कर के लिए एडीप एवं वायोश्री योजना के तहत सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से निशुल्क वितरण कराया जायेगा. वितरण शिविर मंगलवार तक चलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें